दिल्ली में प्रदूषण का कहर, CJI चंद्रचूड़ ने मॉर्निंग वॉक पर जाना किया बंद; पढ़िए क्या कहा!
Delhi Pollution : दिल्ली NCR क्षेत्र में प्रदूषण के कारण हालात बेकाबू हो रहे हैं। अब तक इस प्रदूषण से आम लोगों की शिकायतें तो सामने आ ही रही थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने भी बड़ी बात कह दी है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अनौपचारिक बातचीत में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है। सीजेआई ने ये फैसला उनके डॉक्टर की सलाह के बाद किया है।
क्यों लिया CJI ने ये फैसला?
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि वह आमतौर पर सुबह 4 से 4:15 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे। हालांकि, उनके डॉक्टर ने सलाह दी है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें अब मॉर्निंग वॉक से बचना चाहिए और घर के भीतर रहना चाहिए। डॉक्टरों के अनुसार, सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना अधिक फायदेमंद है। इस संदर्भ में, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आज से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद करने का निर्णय लिया है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, उन्होंने कहा, "मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है।
कितना है दिल्ली का AQI?
गुरुवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली का औसत एक्यूआई 340 पहुंच गया। सामान्य स्थिति में यह 50 के आसपास रहता है। 50 से ज्यादा एक्यूआई वाली हवा सेहत के लिए नुकसानदेह होती है। 300 एक्यूआई वाली हवा बेहद खतरनाक होती है। इससे लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
30 से 40 फीसदी बढ़े सांस के मरीज॥
दिल्ली के अस्पतालों में श्वास संबंधी मामलों में 30 से 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। श्वास रोग विशेषज्ञों ने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। उन्होंने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने और धूल के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से ‘खराब’ श्रेणी में है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73