Varanasi News: चौबेपुर पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह, चोरी की तीन बाइकें बरामद; वाराणसी व आसपास इलाके में चोरी करते थे वाहन।

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की वाराणसी जिले के चौबेपुर में शनिवार को पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से तीन चोरी की बाइकें बरामद की हैं। यह गिरोह वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय होकर दो पहिया वाहनों को निशाना बना रहा था। पुलिस ने चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही, पुलिस इन शातिर चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

चौबेपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान जाल्हूपुर से गाजीपुर के खानपुर थाना बभनौली कला निवासी अखिल यादव पुत्र घनश्याम यादव, प्रदीप यादव पुत्र विनोद याद, चोलापुर थाना के टेकारी गांव निवासी अंकित यादव पुत्र रामजनम यादव, चौबेपुर के चांदपुर निवासी परिश्रम यादव उर्फ परसु पुत्र नत्थू यादव और पचरांव निवासी अतुल तिवारी पुत्र परविन्द तिवारी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की बाइकें भी बरामद की। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हमने मारकण्डेय महादेव मंदिर कैथी से बाइक चुराई थी। हम लोग पकड़े न जाय इस कारण इस वाहन के चेचिस नम्बर को खुरूच दिया है और नम्बर प्लेट को भी बदल दिया है। हम तीनों लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं। अतुल तिवारी व परिश्रम यादव उर्फ परसू को गाड़ियां बेचते हैं। परिश्रम यादव उर्फ परसु की जाल्हुपुर मे ही वाहन सर्विसिंग की दुकान है। 

शातिर चोरों ने वाहनों पर पेंट कराकर उनका रंग बदल दिया था, ताकि कोई पहचान न सके। अभियुक्त परिश्रम यादव उर्फ परसु पुत्र नत्थू यादव के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ जगदीश कुशवाहा, एसआई पंकज यादव, प्रभाकर सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश यादव, विशाल प्रसाद, अमित सरोज और गुलशन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment