वाराणसी का विकास बदलेगा देश का नक्शा: 18000 करोड़ रुपये से 1300 हेक्‍टेयर में बसेगी नई काशी, 40 गांवों को मिलाकर बनेगी 6 टाउनशिप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी को नए रूप में सजाने-संवारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। ऐतिहासिक घाटों, मंदिरों और गलियों वाले इस शहर में अब विकास की नई राह पर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। ‘नई काशी’ परियोजना के अंतर्गत, शहर का विस्तार करते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर आउटर रिंग रोड के किनारे छह नई टाउनशिप बसाने की योजना है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिसिटी, उद्योग-व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी और शिक्षा के क्षेत्र में विद्या निकेतन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को भी साकार करने की तैयारी की जा रही है।

नई काशी में काशी द्वार, वर्ल्‍ड सिटी, वैदिक सिटी, स्‍पोर्ट्स सिटी, वरुणा सिटी और मेडिसिटी बसेगी। इन टाउनशिप को बसाने के लिए रिंग रोड किनारे के 40 गांवों की 1300 हेक्‍टेयर जमीन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शासन से करीब 18,000 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिन गांवों की जमीन ली जानी है, वहां जमीन बेचने और खरीदने पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शहर की भीड़ बाहर करने की योजना॥

प्रधानमंत्री मोदी के लगातार वाराणसी से सांसद बनने के बाद से यहां विकास की गति तेज हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, देशभर से लोग यहां बसने और निवेश करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। इस बढ़ती मांग के कारण वाराणसी में जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे जमीन की उपलब्धता एक चुनौती बन गई है। हालांकि, प्राचीन शहर की ऐतिहासिक संरचना को सुरक्षित रखते हुए, वाराणसी के विस्तार के लिए सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना बनाई गई है, जहां बड़े शहरों जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का जिम्‍मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को संयुक्‍त रूप से सौंपा गया है। शासन स्‍तर से नई काशी योजना को मंजूरी मिलने से जमीन के अधिग्रहण की तैयारी है। दो साल में योजना को पूरा करने का लक्ष्‍य है। नया शहर बसने से प्राचीन काशी नगरी में आबादी का दबाव कम होगा तो दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वालों को बाहर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

रिंग रोड पर जल्द दिखेंगी नई इमारतें॥

वाराणसी महायोजना में हुए संशोधन के बाद रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर तक मिश्रित भू-प्‍लान को मंजूरी दी गई है। ऐसे में वहां पर कमर्शल व ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, शोरूम्‍स आने की संभावना बढ़ गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के रास्‍ते खुलेंगे। मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग भी तैयार हो सकेंगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर भी विकास प्राधिकरण के पास प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं।

एक नजर परियोजना पर॥

  • 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनेगी गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास ।
  • 300 एकड़ में वरुणा विहार सिटी बसाई जाएगी खेवसीपुर में रिंग रोड-2 के पास ।
  • 245 एकड़ जमीन में वर्ल्ड सिटी बनाई जाएगी कोइराजपुर के हरहुआ चौराहा पर।
  • 250 एकड़ जमीन पर मेडिसिटी बनेगी ऐढ़े के निकट लालपुर में ।
  • 250 एकड़ में संदहा के निकट सारनाथ में वैदिकसिटी बनाई जाएगी।
  • 210 एकड़ में विद्या निकेतन सिटी बसेगी रिंग रोड-3 के पास मढ़नी के निकट।
  • 600 एकड़ एरिया में शहरी सुविधाएं और बाजार विकसित किए जाएंगे टाउनशिप के आसपास करीब।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment