काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार जन्माष्टमी: बाबा संग विराजे लड्डू गोपाल, बीएचयू परिसर में भी सजी विभिन्न झांकियां; देख तस्वीर।

वाराणसी। धर्म और आध्यात्मिक नगरी काशी ऐसे ही तीनों लोगों से न्यारी नहीं हैं। यहां पर भगवान भोलेनाथ स्वयं वास करते हैं और लोगों को तारक मंत्र देते हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज नटवर नागर के जन्मोत्सव पर कृष्णमय हो उठी। भगवान कृष्ण के स्वागत के लिए के देवराज इंद्र भी लालाईत दिखे। 


श्री काशी विश्वनाथ धाम में जन्माष्टमी हर्षोल्सास के साथ मनाई गई। पहली बार ऐसा हुआ जब लड्डू गोपाल को बाबा विश्वनाथ के साथ गर्भगृह में विराजमान कराया गया।


लड्डू गोपाल बाबा विश्वनाथ की कल्याणकारी मंगला आरती के साक्षी बने। मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। श्री काशी विश्वनाथ और लड्डू गोपाल के एक साथ दर्शन पाकर भक्त भाव विह्वल हो उठे। 


श्री काशी विश्वनाथ धाम में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सायंकाल से ही भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


वहीं धार्मिक अनुष्ठान और विधिविधान से पूजन-अर्चन हुआ। धाम में रात 12 जगत के पालनहार श्री हरि श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए। इसके साथ ही धाम जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से गूंज उठा। 


महादेव के सौम्य, सुंदर, कल्याणकारी श्री विश्वनाथ स्वरूप की मंगलकारी मंगला आरती आराधना में लड्डू गोपाल श्री विश्वेश्वर के साथ विराजे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से इस अद्भुत क्षण की लाइव स्ट्रीमिग भी की गई।


वहीं आनलाइन दर्शन की सुविधा के जरिये भी भक्त इस पल के साक्षी बने। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकरी विश्वभूषण मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। 


BHU में भी जन्माष्टमी की धूम, सजी विभिन्न झांकियां; डांडिया पर थिरकी छात्राएं॥


महामना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी सोमवार शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक चारों तरफ नजर आई।


BHU के महिला महाविद्यालय समेत विभिन्न छात्रावासों में कृष्ण की बाल लीला से लेकर रासलीला के मनमोहक दृश्य सजाए गए थे, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोग आते रहे।


डांडिया पर थिरकी छात्राएं॥


वही छात्राओं के डांडिया ने लोगों का मन मोहा। BHU के लगभग 27 हॉस्टलों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक झांकियां भी सजाई गई।


एक से बढ़कर एक सजाई गई थी झांकियां॥


विभिन्न छात्रावास में कारागार, श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही राधा-कृष्ण के झूले की झांकी लोगों को अपनी ओर खींच रही थी।


वहीं महिला महाविद्यालय में कृष्ण लीला, वृंदावन में कृष्ण की बांसुरी की धुन पर झूमती गोपियों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं।


उधर, एलबीएस हॉस्टल, ब्रोचा हॉस्टल में छात्रों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। भजनों की धुन पर सभी झूमते नजर आए और तालियां बजाकर उत्साह वर्धन भी कर रहे थे।


डांडिया के धुन पर लोग बर्बाद से अपने को रोक नहीं पा रहे थे और अपने को डांडिया के बीच में पा रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजनन के साथ हुआ।


डांडिया रास रहा आकर्षण का केंद्र॥


काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावासों में सजी आकर्षक झॉकी को देखने के साथ ही पूजन-अर्चन किया गया। इसके साथ ही मालवीय भवन में पूजन के साथ बीएचयू में कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। महामना की बगिया(बीएचयू) में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सजी झांकी को देखने वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी।


छात्रावासों में हर जगह जन्मोत्सव की धूम रही। कहीं राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य तो कहीं झूले पर झूलने और गोपियों संग रास रचाने की झांकी सजी रही। उधर, काशी हिंदू विश्वविद्यालयके विभिन्न छात्रावास में भी आकर्षक झांकियां सजी रहीं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment