7 या 8 सितंबर इस बार कब है गणेश चतुर्थी ? जानें तिथि, मूर्ति स्थापना विधि और प्रमुख शहरों की पूजा मुहूर्त।

Ganesh Chaturthi 2024 : हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह पर्व गणपति बप्पा यानी भगवान गणेश जी को समर्पित है। हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन यह पर्व गणपति बप्पा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का यह उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है, 10 दिन तक लगातार चलने वाले इस पर्व का इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है। यह पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रा में मनाया जाता है। 


भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन हिंदू घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की शुरुआत हो जाती है। गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर लोग घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं और पूरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और गणपति बप्पा की कृपा से उनके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का आगमन होता है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।

7 या 8 सितंबर, कब है गणेश चतुर्थी?


वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर की दोपहर को 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर, दिन शनिवार से होगा। इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी और व्रत रखा जाएगा। 

गणेश चतुर्थी 2024 मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त॥


7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस प्रकार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट तक रहेगा, इस दौरान भक्तजन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

  • भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभः 06 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:01 बजे
  • भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन समयः 07 सितम्बर 2024 को शाम 05:37 बजे
  • गणेश चतुर्थीः शनिवार 7 सितम्बर 2024 को
  • मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे
  • अवधिः 02 घण्टे 29 मिनट्स

गणेश चतुर्थी समापन डेट॥


इस बार गणेश चतुर्थी का समापन 17 सितंबर दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। जो लोग 10 दिनों के लिए गणेश जी की प्रतिमा घर में रख कर पूजा अर्चना करते हैं, वे अनंत चतुर्दशी को गणेश जी का विसर्जन करेंगे। 

  • गणेश विसर्जनः मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को
  • एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः दोपहर 03:01 बजे से 6 सितंबर रात 08:20 बजे तक
  • अवधिः 05 घण्टे 20 मिनट्स
  • वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:23 बजे से रात 08:51 बजे तक
  • अवधिः 11 घण्टे 29 मिनट

गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं शुभ योग॥ 


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर बहुत से शुभ योग भी बन रहे हैं।इस दिन चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, ब्रह्म योग, इंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा। इस दिन चित्रा नक्षत्र दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा, इसके बाद स्वाति नक्षत्र लगेगा। इसके साथ ही इस दिन ब्रह्म योग, इंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेंगे। सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से 8 अगस्त की सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। 

इस तरह से करें गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना॥


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मध्यकाल के किसी शुभ मुहूर्त में गणेश जी की ऐसी मिट्टी की मूर्ति स्थापित करें, उनकी सूंड दाईं ओर हो, जनेऊधारी हो और उसमें मूषक भी हो।  प्रतिमा में गणेश जी बैठने वाली मुद्रा में होने चाहिए। गणेश जी की प्रतिमा को घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में ही स्थापित करना चाहिए। यह स्थान शुद्ध और पवित्र होना चाहिए। गणेशजी की मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं और उसके ऊपर गणपति बप्पा की स्थापना करें। उसके बाद गणेश जी की प्रतिमा को फिर वहां सिर्फ विसर्जन के समय ही हटाना चाहिए।

 

गणपति स्थापना के दौरान मन को पूरी तरह से पवित्र रखें. इस पर्व के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन ही घर में बनना चाहिए, हर तरह के तामसिक भोजन से परहेज करें। विसर्जन तक प्रतिदिन सुबह-शाम गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करें और भोग लगाएं। स्थापना के बाद गणपति जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करें और आरती करें इसके बाद गणपति बप्पा को भोग लगाकर, प्रसाद का वितरण करें। 

गणेश मंत्र (Ganesh Mantra)


'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

------------------------------

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

--------------------------------------------

ॐ वक्रतुण्डेक द्रष्टाय क्लींहीं श्रीं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मं दशमानय स्वाहा ।।

देश के प्रमुख शहरों में 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मुहूर्त॥


  • पुणे: सुबह 11:18 बजे से दोपहर 01:47 बजे तक
  • नई दिल्लीः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक
  • चेन्नईः सुबह 10:53 बजे से दोपहर 01:21 बजे तक
  • जयपुरः सुबह 11:09 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक
  • हैदराबादः सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:28 बजे तक
  • गुरुग्रामः सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:35 बजे तक
  • चंडीगढ़ः सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:36 बजे तक
  • कोलकाताः सुबह 10:20 बजे से दोपहरा 12:49 बजे तक
  • मुंबईः सुबह 11:22 बजे से दोपहर 01:51 बजे तक
  • बेंगलुरूः सुबह 11:04 बजे से दोपहर 01:31 बजे तक
  • अहमदाबादः सुबह 11:23 बजे से दोपहर 01:52 बजे तक
  • नोएडाः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे तक

Disclaimer: इस आलेख का मतलब किसी भी तरह का अंधविश्वास पैदा करना नहीं है। यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। ट्रुथ नेशन²⁴ लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है इसलिए किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया किसी जानकार ज्योतिष या पंडित की राय जरूर लें।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment