कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक की मांग, एक्ट्रेस को जान से मारने की मिली धमकी, वीडियो बनाकर सरेआम कहा- सिर काट डालेंगे।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में है। इस फिल्म से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नाराज नजर आ रही है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इसके लिए कंगना रनौत और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है। नोटिस के जरिए फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने वाले सीन हटाने के लिए कहा गया है।

https://x.com/IANSKhabar/status/1828408294911734028?s=19

कंगना को मिली धमकी॥


विक्की थॉमस सिंह, एक ईसाई से निहंग बने व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि "अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है, तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे, और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं।" 

https://x.com/RahulCh9290/status/1827991192845377910?t=l_ATyyAspWNhvdsu-d_sTw&s=19

वहीं कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है। संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ''बैड लाइट्स'' में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है, बावजूद इसके इसपर बैन लगाने की मांग की जा रही है। एसजीपीसी का कहना है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को कम्यूनिटी शहीद घोषित किया गया है और पूरे सिख समुदाय को अलगाववादी बताना गलत है।

इससे पहले इस मूवी के खिलाफ पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका के जरिए मांग की गई है कि पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें सिखों को गलत तरह से दिखाया गया है।

'इमरजेंसी' फिल्म पर क्या है विवाद? 

जानकारी के लिए बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के साथ-साथ कई संगठन ऐसे हैं, जो इस इमरजेंसी फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं। आरोप है कि यह मूवी 'सिख विरोधी' कहानी को बढ़ावा दे रही है और सिखों को 'अलगाववादी' के रूप में दिखा रही है। इसलिए फिल्म रिलीज नहीं की जानी चाहिए या फिर इसमें से आपत्तिजनक सीन हटाए जाने चाहिए।

सोशल मीडिया पर भी कंगना रनौत को मिल चुकी है धमकी॥

इस फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी कंगना ने खुद हिमाचल और पंजाब पुलिस को दी थी। कंगना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ लोग इमरजेंसी फिल्म की रिलीज़ पर डराने-धमकाने वाला बयान दे रहे थे।

वीडियो में दिख रहे लोगों में से एक ने कहा कि फिल्म रिलीज़ हुई तो सरदार चप्पल मारेंगे। अगर कंगना देश या महाराष्ट्र में कहीं दिख जाती हैं तो सिख ही नहीं, मराठी, हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई भाई सभी चप्पलों से स्वागत करेंगे।

पुराना है विवाद॥

कंगना का ये सिख समुदाय संग चल रहा ये विवाद पुराना है। जहां कंगना की आने वाली फिल्म ने कट्टरपंथी सिख संगठनों को नाराज कर दिया है, वहीं 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई दो आपराधिक घटनाओं को उजागर करने वाले उनके बयान ने भी किसान यूनियन नेताओं को नाराज कर दिया था। वहीं हाल के दिए इंटरव्यूज में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के अलगाववादियों और खालिस्तानियों के खिलाफ लिए एक्शन्स को भी सही ठहराया है।

कंगना ने कहा था ''वो (खालिस्तानी) सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमें महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने उन्हें अपने जूतों के नीचे दबा दिया था। उन्हें अपने जीवन का बलिदान देकर और देश के विनाश को रोककर उन्हें मच्छरों की तरह कुचलना पड़ा। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी लोग डर से कांपते हैं। उनके पास उनके जैसा गुरु नहीं होगा।"

जान से मारने की धमकियों पर कंगना का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। और ना ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट दी गई है। इमरजेंसी की रिलीज डेट इससे पहले जून की तय की गई थी, लेकिन राजनीतिक कामों की वजह से कंगना ने इसे टाल कर 6 सितंबर के लिए तय किया। फिल्म में कंगना के साथ परेश रावल, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment