सलमान खान ने बिश्नोई समाज को दिया था ब्लैंक चेक? लॉरेंस के भाई ने खोली पूरी सच्चाई, कहा- खून खौल रहा था!
Salman Khan News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर बिश्नोई समाज का पक्ष सामने रखा है। रमेश का कहना है कि अगर सलमान खान अपनी गलतियों को मानते हैं और माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज माफ करने पर विचार कर सकता है। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान से पैसे ऐंठने के आरोपों को रमेश ने पूरी तरह से गलत बताया। लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने एक बड़ा दावा किया है। दरअसल यह पूरा विवाद 1998 में एक काले हिरण की हत्या में सलमान खान की कथित संलिप्तता के बाद शुरू हुआ। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।
सलमान खान ने दिया था ब्लैंक चेक.?
सलमान ने भले ही आरोपों से इनकार किया हो, लेकिन लॉरेंस के चचेरे भाई ने अब दावा किया है कि अभिनेता ने सालों पहले 'ब्लैंक चेक' देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी। हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए एक इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने गैंगस्टर और सलमान खान के बीच झगड़े के बारे में खुलकर बात की है।
उन्होंने दावा किया कि जब काला हिरण मामला तूल पकड़ गया और बिश्नोईयों ने सलमान की निंदा की, तो अभिनेता ने उन्हें मुआवजे के तौर पर पैसे देने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि सलमान समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए और उनसे कहा कि वे मामले को खत्म करने के बदले में जो भी कीमत चाहें, उसे भर दें। रमेश ने कहा, "अगर हमें पैसे चाहिए होते, तो हम इसे स्वीकार कर लेते।"
रमेश ने कहा बिश्नोई समाज जानवरों और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए जाना जाता है और किसी भी कीमत पर वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करता, भले ही उन्हें अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़े।
सलमान खान को मांगनी होगी माफी॥
रमेश बिश्नोई ने मीडिया द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और लॉरेंस पर लगाए जा रहे निराधार आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है और 40 लाख रुपये की मांग जैसी बातें पूरी तरह से झूठ हैं। रमेश ने यह भी कहा कि सरकार को लॉरेंस को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए, जैसे वह अन्य आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ करती है।
सलमान खान के पिता को लेकर कही ये बात:
सलमान के पिता सलीम खान के इस आरोप पर कि लॉरेंस सलमान को पैसे के लिए निशाना बना रहा था, रमेश ने कहा कि यह मुद्दा विचारधारा पर आधारित था, पैसे पर नहीं। रमेश ने कहा, "हमारा खून खौल रहा था उस वक्त।" उन्होंने कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन है और वह इतना संपन्न है कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली की जरूरत नहीं पड़ी।
लॉरेंस बिश्नोई की बचपन की आदतों के बारे में बात करते हुए रमेश ने बताया कि लॉरेंस हमेशा से ही खेलकूद में रुचि रखता था और नशे से दूर रहने के लिए अपने साथियों को भी प्रेरित करता था। उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस ने कभी भी नशा नहीं किया और हमेशा गरीबों की मदद करने में आगे रहा है। रमेश के अनुसार, बिश्नोई समाज का इतिहास हमेशा से करुणा और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और लॉरेंस का चरित्र भी इन्हीं आदर्शों का अनुसरण करता है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जोधपुर में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना हुई थी, जब सलमान खान वहां फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए गए थे। उनके साथ अन्य अभिनेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया था, जिनमें सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी शामिल थे, जो फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। यह मामला 25 साल से चल रहा है और सलमान फिलहाल दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत पर बाहर हैं।
बिश्नोई समुदाय, जो काले हिरण को पवित्र मानता है, उन्होंने सलमान से बार-बार अपने किए के लिए माफ़ी मांगने को कहा है। अभिनेता के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि माफ़ी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि इसका मतलब होगा कि सलमान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बता दें। काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73