महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक; CM योगी पहुंचे; देखें तस्वीरें।
Mahakumbh Fire Accident : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। वहीं एक संन्यासी के 1 लाख रुपए जल गए।
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालु काफी सहम गए। हालांकि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुए इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के माल का नुकसान हुआ है।
मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से बात की॥
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अग्निकांड से हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
गीता प्रेस के ट्रस्टी बोले-180 कॉटेज जले हैं॥
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया था। सभी को मना किया गया था कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित किया गया था। पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी... उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।"
अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में (शाम 5 बजे) काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।
छोटे सिलेंडर से चाय बनाते लगी समय आग॥
गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर फट गए और 40 घास-फूस की झोपड़ियां, संजीव प्रयागवाल के टेंट जल गए।
आग के दौरान भागते समय जसप्रीत पैर में चोट लगने से घायल होकर अचेत हो गए। उन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस से महाकुंभ मेला के केंद्रीय चिकित्सालय में लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज (SRN), प्रयागराज भेज दिया गया है। आग लगने से टेंट में रखे दैनिक उपयोग की वस्तुएं, बिस्तर, चारपाई, कंबल, कुर्सी आदि जल कर नष्ट हो गए।
CM योगी पहुंचे घटनास्थल॥
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
- महाकुंभ मेले में आग लगने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट लेते रहे। सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी काम आई। इसके चलते फायर ब्रिगेड चंद मिनटों में मौके पर पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर फायर ब्रिगेड को रास्ता दिया।
- योगी ने प्रधानमंत्री को पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।
- सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी इमरजेंसी सेवाएं 24×7 अलर्ट मोड में रहें।
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट॥
महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
161
-
India
109
-
Uttar Pradesh
83
-
Varanasi News
79