यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हूती विद्रोहियों के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ। बयान के अनुसार, कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है। आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया।
मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव॥
गैस स्टेशन पर विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब मिडिल ईस्ट में तनाव है। इजराइल और हूती विद्रोहियों के बीच हिंसा जारी है. गाजा में जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोही इजराइल पर हमला कर रहे हैं। इस कड़ी में हूती लाल सागर में इजराइली जहाजों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर सीधे हमला कर रहे हैं।
विस्फोट में किसका हाथ?
हूतियों ने इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने हूती विद्रोहियों ने इटरनेशनल एयरपोर्ट सना पर हमला किया। इस हमले के जवाब में हूतियों ने इजराइल पर एक के बाद एक कई बड़े अटैक किए, जिसकी वजह से इजराइल की राजधानी तेल अवीव के कई एयरपोर्ट नष्ट हो गए और रनवे बर्बाद हो गए। अभी भी इजराइल और हूतियों के बीच हिंसा का दौर शुरू है। इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता कि यह विस्फोट इजराइल द्वारा किया गया था या नहीं।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
159
-
India
109
-
Uttar Pradesh
81
-
Varanasi News
79