FIFA World Cup से पहले मोरक्को में 30 लाख कुत्तों को दी जाएगी सजा-ए-मौत, दुनिया भर में हो रही तीखी आलोचना।
Morocco to cull 3 million stray dogs: साल 2030 में मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल के साथ मिलकर फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। लेकिन इस आयोजन से पहले मोरक्को ने एक ऐसी घोषणा की है, जिसकी दुनिया भर में तीखी आलोचना हो रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोरक्को ने 30 लाख आवारा कुत्तों को मारने की योजना बनाई है। इस कदम पर अब वैश्विक पशु कल्याण संगठनों और कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है।
अमानवीय और अवैध तरीके को अपना रहा मोरक्को॥
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को के अधिकारी देश में बढ़ रहे आवारा कुत्तों की आबादी से निपटने के लिए इस तरह की अमानवीय और अवैध तरीके को अपनाने की योजना बना रहे हैं। इस योजना के तहत कुत्तों को सबसे खतरनाक जहर स्ट्राइकिन देना, सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को गोली मारना और फावड़ों से पीट-पीटकर मारने के तरीके शामिल हैं।
हत्याएं जारी रहीं तो सस्पेंड कर देना चाहिए टूर्नामेंट॥
द इंटरनेशनल एनिमल वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कोलिएशन ने मोरक्को की इस योजना से दुनिया को चेतावनी दी है कि इस योजना के तहत करीब 3 मिलियन यानी 30 लाख कुत्तों को मारा जा सकता है। प्रसिद्ध प्राइमेटोलॉजिस्ट और पशु अधिकारों के अधिवक्ता जेन गुडॉल ने इम मामले में हस्तक्षेप करते हुए फीफा को एक चिट्ठी लिखकर इन हत्याओं को रोकने के लिए तत्काल कोई कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
जेन गुडॉल ने फीफा को लिखे अपने पत्र में इस योजना के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले क्रूर और अमानवीय तरीकों की घोर निंदा की और कहा कि अगर कुत्तों की हत्याएं जारी रहीं तो मोरक्को में होने वाले फीफा टूर्नामेंट को सस्पेंड कर देना चाहिए। बता दें कि मोरक्को में आवारा कुत्तों को मारने पर रोक लगाने के लिए कानूनी तरीके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती है कि अधिकारी अक्सर बिना किसी स्थानीय लॉ इनफोर्समेंट के हस्तक्षेप के इस तरह की कार्रवाई करते हैं।
हालांकि, फीफा ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संगठन मोरक्को की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।
Leave a Reply
Cancel ReplyPopular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
161
-
India
109
-
Uttar Pradesh
83
-
Varanasi News
79