हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों की नहीं चेक होगी कॉपी; पढ़े डिटेल।
UP board Exam 2025 : यूपी बोर्ड इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नकल माफिया पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों से परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी और नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
16 फरवरी तक हर जिले में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र॥
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 12 फरवरी से जिलों में प्रश्नपत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 16 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। हालांकि कुछ कारणों से यह प्रक्रिया निर्धारित तिथि से एक-दो दिन आगे-पीछे भी हो सकती है।
अवकाश पर भी ड्यूटी छोड़ने की मनाही॥
परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए निदेशक ने सभी डीआईओएस को निर्देश दिया है कि परीक्षा अवधि में अवकाश के दिनों में भी वे जिला मुख्यालय न छोड़ें। इसके साथ ही, परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले कंट्रोल रूम स्थापित करने का भी आदेश दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे, जहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखी जाएगी।
पहली बार कॉपियों में हुआ बड़ा बदलाव॥
इस बार कॉपियों को लेकर कई अनोखे बदलाव किए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर क्रमांक अंकित किया गया है। कॉपियों को धागे से सिला गया है ताकि पेज बदलने की कोई गुंजाइश न रहे।
नकल की तो नहीं जांची जाएगी कॉपी॥
बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया, तो उसकी उत्तर पुस्तिका जांच के लिए स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके अलावा, नकल कराने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना या जेल की सजा भी लागू होगी।
"अ" और "ब" कॉपियों के रंग भी होंगे अलग-अलग॥
हाईस्कूल:
- "अ" कॉपी: डार्क ब्राउन
- "ब" कॉपी: डार्क वायलेट
इंटरमीडिएट:
- "अ" कॉपी: डार्क पिंक
- "ब" कॉपी: डार्क रेड
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
161
-
India
109
-
Uttar Pradesh
83
-
Varanasi News
79