अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप; पढ़े पूरी खबर।

वॉशिंगटन। अमेरिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार देर रात से टिकटॉक ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया है। साथ ही, यह ऐप ऐप्पल और गूगल के ऐप स्टोर्स से भी हटा दिया गया है, जिससे अब इसे वहां डाउनलोड करना संभव नहीं है। यह कदम एक नए कानून के लागू होने से ठीक पहले उठाया गया, जिसके तहत 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स वाले इस ऐप को देश में बंद करना अनिवार्य हो गया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर टिकटॉक को 90 दिनों की मोहलत देने का संकेत दिया है। वहीं, टिकटॉक ने ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत करने की इच्छा भी जताई है।

चीनी कंपनी बाइटडांस के मालिकाना हक वाले टिकटॉक ने शनिवार रात अपने यूजर्स के लिए जारी संदेश में कहा, 'अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून लागू हो गया है। इसका मतलब है कि आप अभी टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि हमें इसकी खुशी है कि नए राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वो टिकटॉक को बहाल करने पर हमारे साथ काम करेंगे। ऐसे में आप हमारे साथ बने रहें।'

'ट्रंप दे सकते हैं ढील'

ट्रंप ने टिकटॉक पर नरमी के सवाल पर NBC से एक बातचीत में कहा कि 90 दिनों का विस्तार पर संभावना है कि ऐसा जाएगा। अगर मैं ऐसा करने का फैसला करता हूं, तो मैं शायद सोमवार को इसकी घोषणा करूंगा। टिकटॉक ने बड़ी संख्या में अमेरिकी युवाओं को आकर्षित किया है। अमेरिका की करीब आधी आबादी इस ऐप पर है, जो छोटे वाीडियो साझा करने का ऑनलाइन मंच है।

टिकटॉक अमेरिकी सरकार के बैन की वजह से रविवार को बंद हो रहा था। पिछले साल पारित एक कानून के तहत टिकटॉक पर बैन का फैसला लिया गया था। इस बैन को शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। टिकटॉक पर आगे की कार्रवाई करना अब आने वाले ट्रंप प्रशासन पर निर्भर है। वॉशिंगटन में चीनी दूतावास ने अमेरिका पर टिकटॉक को दबाने के लिए अनुचित शक्ति के उपयोग का आरोप लगाया है।

एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया है कि टिकटॉक के सीईओ शॉजी च्यू अमेरिकी राष्ट्रपति के उद्घाटन में शामिल होनने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि बीजिंग ने टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को अरबपति और ट्रंप के खास सहयोगी एलोन मस्क को बेचने के बारे में भी बातचीत की है, हालांकि कंपनी ने ऐसी संभावना से इनकार किया है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment