
यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक सड़क हादसा: जगद्गुरू कृपालु जी महाराज जी की बेटियों का खतरनाक एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत
Yamuna Expressway Accident: भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा व प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक जगद्गुरू कृपालु जी महाराज जी (Jagadguru Kripaluji Maharaj) की बेटियों का यमुना एक्सप्रेस पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। रविवार को हुए इस हादसे में उनकी बड़ी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए निकली थी और उन्हें जेवर एयरपोर्ट जाना था कि तभी सुबह के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार डंपर से जा टकराई।
कोतवाली पुलिस ने कहा कि, आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे एक कैंटर नंबर (यूपी 80 एफटी 5477) ने तेज गति के कारण नियंत्रण खोते हुए दो कारों (यूपी 72 बीएक्स 7148 इनोवा हायक्रॉस और (डीएल 7 सीवी 3044) टोयोटा केमरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मरने वाली महिला विशाखा त्रिपाठी भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा व प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक जगद्गुरू कृपालु जी महाराज जी की बेटी है।
इस हादसे में दो कारों में सवार छह महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी मथुरा वृंदावन गए थे। वहां से मंदिर के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची घायलों को तत्काल जिम्स अस्पताल पहुंचाया गया है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि हादसे में घायव कुंडा प्रतापगढ़ निवासी हंसा पटेल, कंचन पटेल व दिल्ली निवासी गरिमा गुप्ता, संजय मलिक, दीपक भरेजा, विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी को जिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया है। वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक को हिरासत में लिया गया है। जांच में हादसे का कारण तेज गति और लापरवाही बताया जा रहा है।
इस न्यूज़ की एक ऐसी हिंदी हैडलाइन और हिंदी में एक छोटा मेटा डिस्क्रिप्शन और इंग्लिश मेटा टाइटल लिखो जिसे लोग पढ़ने के लिए उत्सुक हो और यह आर्टिकल वायरल हो जाए और मेरी न्यूज वेबसाइट पर मिलियन से भी ज्यादा ट्रैफिक आए।

Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION

Who is the Best Actress of 2024

Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.

Top Categories
-
State
168
-
India
112
-
Uttar Pradesh
86
-
Crime
81
