बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15वां आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार।

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच पिछले 13 दिनों से जारी है, लेकिन पुलिस अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने 15वें आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह आरोपी हत्या की साजिश से संबंधित है।

जानें कौन है 15वां आरोपी.?

पंद्रहवें आरोपी सुजीत सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पिछले 15 दिनों से अपनी ससुराल में छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि सुजीत, जो घाटकोपर का निवासी है, एक महीने पहले मुंबई से भागकर लुधियाना आया था। वह वही व्यक्ति है जिसने वांछित मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार आरोपी नितिन सप्रे और रान कनौजिया से मिलवाया था, जिनका नाम पहले बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की साजिश में शामिल किया गया था।

कौन थे बाबा सिद्दीकी.?

बाबा सिद्दीकी का जन्म पटना में हुआ था और मुंबई में राजनीतिक गलियारों से लेकर Bollywood तक उनका जलवा देखने को मिलता था उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल नजर आती थीं। लग्जरी लाइफ जीने वाले Baba Siddique की नेटवर्थ की बात करें, तो उनके द्वारा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, 76 करोड़ रुपये के आस-पास थी। हालांकि, माना जाता है कि उनके पास इससे कहीं ज्यादा संपत्ति हैं। ऐसा माने जाने की वजह ये भी हो सकती है, कि साल 2018 में ईडी ने उनसे जुड़े सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स के 33 लग्जरी फ्लैट जब्त किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 462 करोड़ रुपये बताई जाती है।

बांद्रा में देर रात हुआ हमला॥

मुंबई के बांद्रा इलाके में 12 अक्टूबर की रात 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह ऑफिस से बाहर निकले, उन पर तीन लोगों ने हमला कर दिया और गोली मार दी। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अगर बात चुनाव आयोग में सब्मिट चुनावी हलफनामे की ही करें, तो इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 76.25 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि 23.59 करोड़ रुपये का कर्ज होने की जानकारी दी थी। उनके और पत्नी व बच्चों के तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा करीब 3 करोड़ रुपये बताया गया था। जबकि बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी शेहजीन सिद्दीकी द्वारा उस समय शेयरों में 45 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया था। इसके अलावा उनके नाम पर 72 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी भी थीं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment