सीवान में डबल मर्डर: रंगदारी के शक में 2 की बेरहमी से हत्या, एक ही घर से शव बरामद।
Bihar News: बिहार के सीवान जिले में शनिवार को दो लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद सैयद और मोहम्मद फकीरा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की वजह रंगदारी हो सकती है, हालांकि सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
मामा के घर आया था मृतक॥
बता दें कि छपरा जिले के मुजफ्फरपुर का रहने वाला मोहम्मद सैयद तीन-चार तीन पहले अपने मामा के घर आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहम्मद सैयद और मोहम्मद फकीरा सराय लहेरा टोली मोहल्ला स्थित एक मिलाद के कार्यक्रम में गए थे, जिसके बाद तकरीबन 10:30 बजे के करीब मोहल्ले के लोगों को जानकारी मिली कि लहेरा टोली के ही अनवर मियां के घर में मोहम्मद सैयद और मोहम्मद फकीरा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
कुछ लोगों का कहना है कि मृतक सैयद और फकीरा रंगदारी मांगने के लिए वहां पहुंचे इस वजह से उनकी हत्या की गई। वहीं कुछ लोगों को कहना है रंगदारी नहीं किसी अन्य वजह से दोनों की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तभी हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक में मोहम्मद सैयद सारण के मुज़्ज़फ्फरपुर का रहने वाला था और दूसरा मृतक मोहम्मद इमामुद्दीन उर्फ फकीरा सीवान के पुरानी किला पोखरा का निवासी था।
मामले पर क्या बोली पुलिस?
घटना की जानकारी मिलते ही सीवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और सराय ओपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे। दोनों मृतकों के शवों को क्ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल भेज दिया गया। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से दोनों की हत्या की गई। वही एसडीपीओ का कहना है कि फिलहाल जो प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है, उसमें बेरहमी से पीट-पीट कर इन दोनों की हत्या की गई है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73