काशी जोन में कलर क्यूआर कोड के हिसाब से चलेंगे ई-रिक्शा, 10 सिंतबर से लागू होगी नई व्यवस्था; देख रूट नंबर।

वाराणसी। काशी जोन में अब ई-रिक्शा कलर क्यूआर कोड के हिसाब से चलेंगे। आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलपूपुर, लंका और चितईपुर समेत 11 थाना क्षेत्रों में चलने वाले ई-रिक्शा में लाल, पीले, हरे और नीले रंग के क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस लाइन में 9 सितंबर से पंजीकरण शुरू होगा। 

ई-रिक्शा का पंजीकरण कराने के लिए वाहन चालकों व संचालकों को अपने साथ वाहन के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और फिटनेस के कागजात लेकर आना होगा। ई-रिक्शा के पंजीकरण के बाद क्यूआर कोड वितरित किया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सबकी सहमति से कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। 

रूट के अनुसार क्यूआर कोड॥

रूट नंबर–1- कलर कोड- लाल : कोतवाली, जैतपुरा, आदमपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 5071 है। 

रूट नंबर-2- कलर कोड- पीला : चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 3362 है। 

रूट नंबर-3- कलर कोड- हरा : भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 2786 है। 

रूट नंबर-4- कलर कोड- नीला : लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 2507 है। 

रामनगर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा नमो घाट और सामने घाट पुल के नीचे तक ही जाएंगे।

कल ई-रिक्शा चालकों ने बार कोड प्रणाली के खिलाफ किया था प्रदर्शन॥


बता दे की कल यातायात विभाग द्वारा बनाये गये प्रस्तावित मार्ग के खिलाफ काशी के टोटो चालकों यह धरना प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों के लिए बार कोड बनाने का ऐलान किया। जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिल सके। ऐसे में धरने पर बैठे टोटो चालकों ने प्रशासन के बार कोड का विरोध किया।

रूट प्रतिबंध के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने निकाली थी रैली॥


वहीं इससे पहले, ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक रूट प्रतिबंध करने और डायवर्जन के विरोध में सोमवार को फरियादी रैली निकाली थी। शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक रैली में काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे। अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने इस संबंध में नौ सूत्री मांगपत्र डीएम एस. राजलिंगम को सौंपा।

इसमें रूट को पूर्ववत रखने, ई-बसों को ग्रामीण इलाकों एवं शहर में केवल चौड़ी सड़कों पर चलाने, ई-रिक्शा चालकों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण, बैटरी पर 50 फीसदी की सब्सिडी, बैटरी को 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में रखने, मुद्रा लोन को आसान बनाने, बीमा और फिटनेस की दरों में कमी, स्टैंड-पार्किंग और चार्जिंग के प्रबंध के साथ पुलिस और नगर निगम के उत्पीड़न को रोकने की मांग शामिल है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment