देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, चारों ओर सुनाई दे रही ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज, इन सितारों के घर पधारे गणपति गजानन; देख तस्वीर।

मुंबई। गणेश चतुर्थी का पावन पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के हर कोने से गणेश चतुर्थी की रौनक की तस्वीरें सामने आ रही है।

15 करोड़ की कीमत वाला सोने का मुकुट पहने नजर आए लाल बाग के राजा॥


गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोरेया के नाम से सारा वातावरण गूंज उठता है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लाल बाग क राजा की पहली झलक भक्तों के सामने आई है। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित गणपति का भव्य मंदिर है। यहां विराजमान गणेश जी को लाल बाग के राजा के नाम से जाना जाता है।

लाल बाग के राजा की खास बातें॥


लाल बाग के राजा की पहली झलक मंत्रमुग्ध करने वाली है। इस साल लाल बाग के राजा किसी राजसी रंग में सराबोर दिख रहे हैं। लाल बाग के राजा ने सिर पर सोने का मुकुट दिख रहा है। जिसका वजन 20 किलो के आसपास बताया जा रहा है। वहीं, मुकुट की कीमत की बात करें, तो 15 करोड़ रुपए का सोना बप्पा के मुकुट में लगा हुआ है।


खबर के मुताबिक लाल बाग के राजा का यह मुकुट रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से अनंत अंबानी ने गणपति जी को भेंट किया है। इस भव्य मुकुट को तैयार करने में दो महीने का समय लगा है। इस मुकुट को कई कुशल कारीगरों ने कड़ी मेहनत से मिलकर बनाया है।


भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


सुबह से ही घरों, मंदिरों और पंडालों में ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई दे रही है और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से भर गया है।


मंदिरों में गणपति की विशेष आरतियों का आयोजन हो रहा है और भक्तों की भीड़ बाजार से लेकर मंदिरों तक हर तरफ नजर आ रही है।


गणपति बप्पा की मूर्तियां बड़ी धूमधाम से घरों और पंडालों में स्थापित की जा रही है। चलिए देखते हैं देशभर से आईं गणपति बप्पा की ये खूबसूरत तस्वीरें।

इन सितारों के घर पधारे गणपति गजानन॥


जहां देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है वही गणेश चतुर्थी के अवसर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी बप्पा के साथ अपनी फोटो शेयर कर फैंस को बधाई दी है। जहां शरवरी वाघ ने इस मौके पर 35 साल पुरानी साड़ी पहनी हैं, वही अनन्या पांडे ने ‘गणपति’ को घर लाने के बाद अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर की है। हिमेश रेशमिया के घर भी पधारे गणपति गजानन।

अनन्या पांडे


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर ‘गणपति बप्पा’ का स्वागत किया अनन्या ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की कई तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक ग्रीन कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं।


वह गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इन तस्वीरों में उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना भी दिख रही है। उन्होंने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, “घर में आपका स्वागत है बप्पा।

हिमेश रेशमिया


हिमेश रेशमिया के भी घर पधारे गणपति गजानन। सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो।

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं। उन्होंने इस बार बप्पा की जंगल थीम रखी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए अपने सभी फैंस को इस खास पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो में शिल्पा अपने पति राज और बेटी संग नजर आ रही हैं।

राजकुमार राव


इन दिनों फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा बटोर रहे राजकुमार राव ने भी पोस्ट साझा किया है। राजकुमार राव ने बप्पा की ईको फ्रेंडली मूर्ति खुद अपने घर बनाई है। उन्होंने लिखा है, 'मिलिए हमारे सुपर ईको फ्रेंडली गणपति जी से। इन्हें हमने घर पर बनाया है। गणपति बप्पा मोरया'।

रकुल प्रीत


रकुल प्रीत सिंह ने इस साल फरवरी में जैकी भगनानी से शादी की थी। एक्ट्रेस का शादी के बाद ससुराल में यह पहला गणेश चतुर्थी फेस्टिवल है। रकुल ने गणपति सेलिब्रेशन की क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ जैकी भगनानी भी नजर आ रहे हैं।

सोनाली बेंद्रे


सोनाली बेंद्रे ने गणेश चतुर्थी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी सेल्फी के अलावा मंदिर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

सारा अली खान


सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सजे-धजे गणपति और उनके बगल में सारा अली खान खड़ी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सारा को ट्रेडिशनल ड्रेस में देखा जा सकता है। लाल रंग के अनारकली सूट, हाथ में चूड़ियां, कान में इअरिंग और माथे पर बिंदी के साथ सारा का सिंपल लुक देखते हो बन रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी. बप्पा आप सभी के जीवन में खुशियां और शांति लेकर आएं'।

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, चारों ओर सुनाई दे रही ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज॥


इस तस्वीर में सतारा जिले के कराड में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले भक्तों को भगवान गणेश की मूर्ति को पंडाल में ले जाते हुए देखा जा सकता है।


कराड में गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को पंडाल में ले जाने से पहले ढकते नजर आ रहे हैं।


इस तस्वीर में कलाकार मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले शतरंज के मोहरों से ढकी भगवान गणेश की एक मूर्ति तैयार करते नजर आ रहे हैं।


यह तस्वीर मुंबई के दादर में गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर खरीदारों की भीड़ को दिखा रही है।


पुणे में गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर एक परिवार भगवान गणेश की मूर्ति ले जाता नजर आ रहा है। गणपति बप्पा को अपने घर ले जाते वक्त परिवार के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है।


यह तस्वीर नागपुर की है जिसमें गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर एक जुलूस के दौरान भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को पंडाल में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।


यह तस्वीर जयपुर की है, जिसमें गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालु पूजा करते नजर आ रहे हैं।


इस तस्वीर में एक महिला कलाकार नई दिल्ली में गणेश चतुर्थी उत्सव पर बिक्री के लिए प्रदर्शित भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।


इस तस्वीर में गुवाहाटी में गणेश चतुर्थी उत्सव पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।


मुंबई के लालबाग में गणेश गली मुंबइचा राजा यानी भगवान गणेश की प्रतिमा का अनावरण किया गया।


यह तस्वीर मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव पर सिद्धिविनायक मंदिर की है, जिसमें भक्त ‘आरती’ में भाग लेते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment