
South Korea Plane Crash : रविवार का दिन दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर फ्लाइट (Jeju Air Flight ) में बैठे 150 से ज्यादा यात्रियों के लिए ब्लैक संडे लेकर आया. यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था और रनवे पर उतरते समय अचानक क्रैश हो गया. एएफपी एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 से बढ़कर 179 हो गई है। यह गिनती और भी बढ़ सकती है। ऐसी आशंका है।
मृतकों के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसे पता था कि उनका कोई अपना सफर पर निकलेगा और कभी घर नहीं लौटेगा। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजन की भीड़ जपुटी हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटनास्थल से कई दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई है। परिवार को आस लगी है कि कोई चमत्कार हो और उनका अपना लौटकर आ जाए।
दुर्घटना के करीब चार घंटे बाद, मुआन अग्निशमन विभाग के पूर्व प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने परिजनों को जानकारी देते हुए कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि विमान में सवार 175 लोगों में से ज्यादातर यात्रियों की मौत हो गई है।" इस दौरान उस कमरे में 100 से ज्यादा परिवार के सदस्य मौजूद थे, कुछ लोग ये सुनते ही रोते-रोते जमीन पर गिर गए।
क्या किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है?
परिजनों में से एक शख्स ने पूछा, 'क्या किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है?' इस पर चीफ जियोंग-ह्योन ने अपना सिर नीचे झुकाकर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम यही देख रहे हैं।" मृतकों के परिजनों के दर्द का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस बीच अलग-अलग दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं।
मौत से मिलने से पहले शख्स का आखिरी मैसेज॥
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक शख्स ने मौत से कुछ मिनट पहले अपने परिवार को मैसेज किया। उस मैसेज में उसने अपने परिवार को जानकारी दी कि उनकी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद उसने एक दूसरा मैसेज किया और लिखा, "क्या मुझे अपनी जिंदगी के आखिरी शब्द कहने चाहिए?"
मुआन हवाई अड्डे के लाउंज में अधिकारियों द्वारा कुछ पीड़ितों के नाम घोषित किए जाने पर परिवार के सदस्य रोने करने लगे। बोइंग ने एक्स पर एक बयान में कहा कि वह जेजू एयर के संपर्क में है और दुर्घटना से निपटने में कंपनी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। बोइंग ने कहा, "हम उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और हमारी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के साथ हैं।"
साउथ कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार विमान हादस में अबतक 179 लोगों की मौत हुई है। मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के दौरान फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे से फिसलकर फेसिंग से टकरा गया। इसके बाद विमान में अचानक से आग लग गई।

Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION

Who is the Best Actress of 2024

Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.

Top Categories
-
State
168
-
India
112
-
Uttar Pradesh
86
-
Crime
81
