"चीन में बना दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल: अब रोबोट डॉक्टर करेंगे 10,000 मरीजों का इलाज, जानें कैसे!"

First Artificial Intelligence Hospital in China: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने अब हेल्थकेयर सेक्टर में भी क्रांति ला दी है। स्टैनफोर्ड का AI टाउन पिछले साल इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में रहा था, जिसमें 25 इंटेलिजेंट एजेंट्स इंसानों की तरह बातचीत करते और सामाजिक मेलजोल करते नजर आए थे, मानो यह कोई रियल लाइफ वेस्टवर्ल्ड हो।


अब, चीनी शोधकर्ताओं ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए AI हॉस्पिटल टाउन विकसित किया है, जहां AI एजेंट्स मरीजों की देखभाल और इलाज में मदद कर रहे हैं। यह नई तकनीक हेल्थकेयर इंडस्ट्री में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है, जो भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से बदल सकती है।

यहां बना दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल॥


चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉस्पिटल शुरू हुआ है। इस हॉस्पिटल का नाम ‘एजेंट हॉस्पिटल’ है। इसे शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने विकसित किया है। इस अनोखे हॉस्पिटल में 14 AI डॉक्टर्स और 4 AI नर्स मौजूद हैं, जो रोजाना 3,000 से अधिक मरीजों का वर्चुअल इलाज करने में सक्षम हैं।


इन AI डॉक्टर्स को बीमारियों का पता लगाने, उपचार की योजना बनाने और नर्स को मरीजों की देखभाल में सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस अत्याधुनिक सिस्टम का उपयोग सबसे पहले मेडिकल यूनिवर्सिटीज में शिक्षण और अनुसंधान के लिए किया जाएगा, जिससे भविष्य में हेल्थकेयर के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।

हर तरह की महामारी के इलाज के लिए तैयार॥


रिसचर्स का कहना है कि ये एआई डॉक्टर्स विश्व में किसी भी किस्म की महामारी फैलने और उनके इलाज के संदर्भ में भी सूचना दे सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार एजेंट हॉस्पिटल ने अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग के सवालों को 93.6 फीसदी एक्यूरेसी के साथ जवाब दिए हैं। इनकी मदद से ज्यादा लोगों तक हेल्थ सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

हेल्थ सेक्टर में तकनीक की क्रांति॥ 


हाल ही में चीनी रिसर्चर्स ने एक इंटरव्यू में हेल्थ सेक्टर में किए गए इस इनोवेशन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आई हॉस्पिटल का कॉन्सेप्ट मरीजों के इलाज के लिए एक नई पहल है जिसके जरिये मरीजों का इलाज AI डॉक्टर कर पाएंगे। यह पहल सिर्फ मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है।


हाल ही में, शिंघुआ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने "एजेंट हॉस्पिटल" नामक एक अनूठा AI अस्पताल विकसित किया है, जहां सभी डॉक्टर, नर्स और मरीज लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM)-आधारित इंटेलिजेंट एजेंट्स के जरिए आपस में संवाद कर सकते हैं। इस वर्चुअल अस्पताल की खासियत यह है कि AI डॉक्टर कुछ ही दिनों में 10,000 मरीजों का इलाज कर सकते हैं, जबकि इतने मरीजों का इलाज करने में ह्यूमन डॉक्टर्स को कम से कम दो साल लग जाएंगे।

महंगी हेल्थकेयर सर्विस का बेहतरीन विकल्प॥


चीन के नजरिए से देखा जाए तो इससे उन्हें अरबों लोगों का तेजी से इलाज करने में मदद मिलेगी। जाहिर है कि इससे भारत को भी सबक मिलेगा क्योंकि भारत जनसंख्या के हिसाब से चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। महंगी हेल्थकेयर सर्विस के अलावा चीन ने हाल फिलहाल में कई सारी परेशानियां झेली हैं जैसे डॉक्टरों की कमी, ट्रेफिक की समस्या। ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये किया गया यह इनोवेशन अगर पूरी तरह सक्सेसफुल साबित होता है तो हेल्थ सेक्टर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा।

Disclaimer : खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी सलाह पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय लेना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment