Onion Prices: बारिश ने बढ़ाई महंगाई! 70 रुपये किलो हुआ प्याज, आसमान पर हरी सब्जियों के भाव!

Onion Price Hike: इस साल मानसून अच्छा रहने से पूरे देश में बढ़िया बारिश हुई है। अभी भी लौटते मानसून में देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश का एक दूसरा पहलू भी है, जो लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।


देशभर में एक बार फिर महंगाई ने दस्तक दे दी है, और इस बार इसकी जद में है आम लोगों की रसोई का अहम हिस्सा प्याज। बारिश और आपूर्ति की कमी के चलते प्याज के दामों में उछाल देखने को मिला है। देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की कीमतें 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जो कि आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है।

इतनी महंगी हो गईं हरी सब्जियां॥

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो शहरों के ज्यादातर खुदरा बाजारों में प्याज और टमाटर के भाव 70 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। हरी सब्जियों के भाव में भी आग लगी हुई है। रिपोर्ट की मानें तो बड़े शहरों में शिमला मिर्च, लौकी और पालक जैसी हरी सब्जियों की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं। इससे आम लोगों के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा है।

इस कारण सब्जियों में लगी आग॥

दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारियों के मुताबिक, प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतों में अचानक उछाल का कारण देश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश है। एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख सब्जी उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही, खराब मौसम के कारण सड़कों की हालत बिगड़ने से सप्लाई चेन बाधित हो गई है, जिससे मंडियों में सब्जियों की उपलब्धता कम हो गई और दाम बढ़ गए।

रियायती भाव पर प्याज बेच रही सरकार॥

दरअसल हर साल ऐसा देखा जाता है कि बारिश के मौसम में इन महीनों में सब्जियों के भाव चढ़ जाते हैं. बाद में धीरे-धीरे इनकी कीमतें नरम होती हैं. प्याज के मामले में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार पहले ही सब्सिडी पर बिक्री की शुरुआत कर चुकी है. सरकार ने प्याज की ऊंची कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5 सितंबर से प्रमुख शहरों में रियायती भाव पर बिक्री शुरू की है. इसके तहत लोगों को 35 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

टमाटर की शुरू हो सकती है बिक्री॥

सहकारी एजेंसियों एनसीसीएफ और नाफेड के मार्फत सरकार सब्सिडाइज्ड भाव पर प्याज की बिक्री कर रही है। रियायती भाव पर प्याज की बिक्री सरकार के बफर स्टॉक से की जा रही है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार टमाटर की भी रियायती बिक्री शुरू कर सकती है। सरकार ने पिछले साल टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचने के बाद रियायती बिक्री की थी, जिससे कीमतों को काबू करने में मदद मिली थी।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment