दिल्ली में PM मोदी का बड़ा ऐलान: झुग्गीवासियों को मिला पक्का घर, 'AAP' पर तीखा हमला!
Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही अशोक विहार में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1675 नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां सौंपी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव में प्रवासी वोटरों को साधने के लिए दांव भी चल दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में सपनों का घर, किराये के मकान के साथ ही यमुना की गंदी का जिक्र कर छठ पूजा की स्थिति को लेकर दिल्ली में रह रहे प्रवासियों की दुखती रग को भी सहलाया।
पीएम ने प्रवासियों पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और पूरी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय दिल्ली वालों को हजारों घर मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोहिणी, द्वारका सबसिटी के बाद नरेला सब-सिटी को गति दे रही है।
पीएम मोदी, दिल्ली में जनसभा को संबोधन के दौरान कहा, मैं विशेष रूप से उन साथियों, माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं।
किरायेदारों को लेकर दिखी चिंता॥
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो गरीब हो या मिडिल क्लास उसे अच्छा घर दिलाने में मदद मिले। जो नए-नए लोग गांव से शहर आए हैं, उन्हें उचित किराये पर घर मिले। पीएम मोदी ने कहा कि स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर, नई आशाओं और सपनों का घर है। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि किराये के घर की जगह अपना घर...ये नई शुरुआत ही तो है।
यमुना की गंदगी और छठ पूजा॥
पीएम मोदी ने यमुना की गंदगी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों से बातचीत का जिक्र करते हुए छठ पूजा की बात कही। पीएम ने के अनुसार लोगों ने यमुना की खराब हालत का जिक्र कर कहा कि वो लोग ठीक से छठ पूजा नहीं कर पाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लोग अपने मोहल्ले में ही पूजा करने को मजबूर हैं। पीएम मोदी ने इस वाकये के साथ ही पूर्वांचल के वोटरों को भी साधने की कोशिश की। पीएम ने यह दिखाया कि उन्हें पूर्वांचल के लोगों की कितनी फिक्र है।
विकसित भारत में दिल्ली की भूमिका॥
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक के पास पक्का मकान हो और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली की अहम भूमिका है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा वादा है कि जिनके पास घर नहीं है, उन्हें आज नहीं तो कल पक्का घर जरूर मिलेगा।
AAP पर सीधा हमला॥
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन, ये लोग 'आपदा' बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं।'
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
153
-
India
107
-
Uttar Pradesh
80
-
Varanasi News
79