LIC Saral Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक निश्चित राशि की आवश्यकता होती है, ताकि बुढ़ापे में किसी प्रकार की आर्थिक तंगी न हो। आजकल लोग रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए शेयर बाजार से लेकर सरकारी योजनाओं तक में निवेश कर रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार में जोखिम होने की वजह से अधिकांश लोग सरकारी योजनाओं को ही प्राथमिकता देते हैं। अगर आप भी निवेश में जोखिम नहीं लेना चाहते और रिटायरमेंट के लिए एक निश्चित राशि सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज हम आपको LIC की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जो आपको न केवल निश्चित राशि की गारंटी देगी, बल्कि इसमें किसी प्रकार का जोखिम भी नहीं होगा।
ये स्कीम एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है। इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और जीवनभर आपको पेंशन मिलती रहेगी। LIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है। यह योजना आपको रिटारमेंट के बाद हर महीने 12000 रुपये की पेंशन प्रोवाइड करा सकती है।
अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी अमाउंट से मिले पैसे को इसमें निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा।
LIC सरल पेंशन योजना की खासियत॥
इस योजना की खासियत यह है कि इसमें 40 साल से कम उम्र के लोग निवेश नहीं कर सकते। हालांकि, 80 साल की उम्र तक आप कभी भी इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत मंथली 1000 रुपये की एन्युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तहत न्यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युटी लेनी होती है.
12000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी?
एलआईसी की सरल पेंशन योजना में आप कम से कम 12 हजार रुपये सालाना की एन्युटी खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहे, उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकता है। एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी।
लोन भी ले सकते हैं॥
LIC के इस प्लान को खरीदने के लिए आपको www.licindia.in पर विजिट करना होगा। अगर इस पॉलिसी के तहत 6 महीने पूरे हो चुके हैं तो जरूरत पड़ने पर आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं। साथ ही इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं। हालांकि लोन अमाउंट आपके निवेश के आधार पर निर्भर करेगा।
Leave a Reply
Cancel ReplyPopular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73