हिज्बुल्लाह ने किया नए नेता का ऐलान, नसरल्लाह के भाई हाशिम सफीद्दीन बने संगठन के नए प्रमुख।
Hasan Nasrallah dies : हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हिज़्बुल्लाह ने अपने नए नेता का ऐलान कर दिया है। अब हिज़्बुल्लाह की कमान हाशिम सफीद्दीन को सौंपी गई है, जो हसन नसरुल्लाह के करीबी रिश्तेदार भी हैं। 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर क़ानून एन नाहर में जन्मा, हाशिम सफीद्दीन एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज़्बुल्लाह का सीनियर लीडर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमलों से बचता फिर रहा है। वह लंबे समय से हिज़्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को संभालता रहा है और संगठन की एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख भी है। इसके साथ ही, वह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन है, जो हिज़्बुल्लाह के सैन्य अभियानों की योजना बनाती है। हाशिम सफीद्दीन काली पगड़ी पहनता है।
अमेरिका ने इसे घोषित किया है आतंकी॥
हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। क्योंकि इसने इजरायल के खिलाफ बड़ी जंग तब शुरू की थी, जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार दिया था। तब इसने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने के लिए मजबूर कर दो।
1994 में हुई थी लेबनान वापसी॥
इराक के नजफ और ईरान के कुम के धार्मिक केंद्रों में शिक्षा प्राप्त करने वाला सफीद्दीन 1994 में लेबनान वापस आ गया था और जल्दी ही हिजबुल्लाह के रैंक में टॉप पर चले गया। 1995 में समूह की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था मजलिस अल शूरा में शामिल हो गया।
इसके तुरंत बाद, उसे जिहाद परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया, जिससे हिजबुल्लाह के सैन्य और रणनीतिक अभियानों पर उसका प्रभाव मजबूत होता चला गया। नसरल्लाह के विपरीत, जो वर्षों तक छिपकर रहा, सफीद्दीन हाल ही में राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में खुले तौर पर दिखाई दिया है।
सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी। सफीद्दीन को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है, इस भूमिका के बारे में अटकलें 2006 से तेज हो गई हैं, जब ईरान ने कथित तौर पर उसे संगठन के संभावित भावी नेता के रूप में पदोन्नत किया था। वह हिजबुल्लाह की सर्वोच्च सलाहकार संस्था शूरा परिषद में सेवारत छह मौलवियों में से एक है. उसे 2001 में कार्यकारी परिषद का प्रमुख चुना गया था।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73