Dev Dipawali 2024: वाराणसी में रूट डायवर्जन और ट्रैफिक नियम लागू – जानिए कौन-कौन से वाहन और नाव कहां रहेंगे बंद?
Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देव दीपावली के अवसर पर घाटों की अद्भुत छटा देखने लाखों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में गंगा स्नान और अन्य यात्रियों को दिक्कतें न हों इसलिए यातयात पुलिस के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र और सीमाओं पर रूट डायवर्जन किया गया है। कई स्थानों पर पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और देव दीपावली के मद्देनजर शुक्रवार को शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि देव दीपावली पर मैदागिन चौराहा, गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, सोनारपुरा से अस्सी तक किसी भी प्रकार के वाहन अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक नहीं चलेंगे। ई-रिक्शा और ऑटो भी नहीं चलेंगे।
दोपहर दो बजे के बाद सूजाबाद से राजघाट की तरफ केवल पैदल यात्री ही आ सकेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि आमजन से अपील है कि वीआईपी के आवागमन के मद्देनजर देव दीपावली देखने आने वाले श्रद्धालु राजघाट, भैंसासुर घाट से नाव या घाट से जाना चाहते हैं तो वे अपराह्न तीन बजे से पहले ही अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर खड़ा कर वहां से पैदल ही जाएं।
शहर के भीतर ट्रैफिक डायवर्जन॥
- 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान और देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी शहर में भारी भीड़ को संभालने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए गए हैं।
- अस्सी तिराहे से आगे वाहन प्रतिबंधित - अग्रवाल तिराहे के आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, जबकि अन्य वाहनों को ब्रॉडवे होटल के पास पार्क किया जाएगा।
- गुरुबाग तिराहा - यहां से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। पार्किंग के बाद वाहनों को अन्य दिशाओं में डायवर्ट किया जाएगा।
- रामापुरा चौराहा और गोदौलिया चौराहा - रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आज यहां नो व्हीकल ज़ोन (यातायात प्रतिबंधित क्षेत्र)
- सूजाबाद से राजघाट पुल और नमो घाट की तरफ।
- भदऊं चुंगी से राजघाट पुल और भैंसासुर घाट तक।
- कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज तक।
- गोलगड्डा से विशेश्वरगंज, मैदागिन तक।
- मैदागिन से बुलानाला, गोदौलिया तक।
- अस्सी से रविदास घाट तक।
- ब्राॅडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गोदौलिया तक।
- पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे तक।
- लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे तक।
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे (लंका) से अस्सी की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को रवींद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर सड़क किनारे खड़ा कराया जाएगा।
- अग्रवाल तिराहा, शिवाला की ओर से आने वाले वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राॅडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर बाबा कीनाराम आश्रम के सामने खड़ा कराया जाएगा।
- ब्राॅडवे होटल तिराहे से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वे जल संस्थान, खोजवां और कमच्छा होकर रथयात्रा को जाएंगे।
- भेलूपुर चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा और रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विजया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- सोनारपुरा चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- गुरुबाग तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- लक्सा तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को लक्सा और बेनिया तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- गोदौलिया चौराहे से किसी भी वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- बेनिया तिराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- लहुराबीर चौराहे से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहे और काशिका तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- मैदागिन चौराहे से वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- विश्वेश्वरगंज तिराहे से मच्छोदरी की तरफ से आने वाले वाहनों को विश्वेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- गोलगड्डा तिराहे से वाहनों को विश्वेश्वरगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- भदऊं चुंगी तिराहे से भैसासुर घाट की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में खड़ा कराया जाएगा।
- सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- सामनेघाट पुल (रामनगर की तरफ) से वाहनों को लंका की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
बाहरी जिलों से वाराणसी आने वाले वाहनों के लिए दिशा-निर्देश॥
1. चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले वाहन - जो गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, और जौनपुर की ओर जाएंगे, उन्हें वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को राजातालाब से होकर रिंग रोड का मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
2. गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, और जौनपुर से वाराणसी आने वाले वाहन - जो चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर जाना चाहते हैं, वे रिंग रोड के माध्यम से हरहुआ और राजातालाब होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
3. प्रयागराज से आने वाले वाहन - वाराणसी होते हुए गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी रिंग रोड से जाने का निर्देश दिया गया है।
4. भदोही की ओर से आने वाले वाहन - गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर की ओर जाने वाले वाहन भी परमपुर से रिंग रोड का मार्ग अपनाएं।
पार्किंग व्यवस्था॥
यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मुख्य पार्किंग स्थल हैं:
- गोदौलिया मल्टी-लेवल पार्किंग और बेनियाबाग पार्किंग, जहाँ वाहनों को शाम 3 बजे तक पार्क करने की अनुमति दी गई है।
- जय नारायण इंटर कॉलेज पार्किंग और सनातन धर्म इंटर कॉलेज रामापुरा में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- राजघाट से आने वाले वाहन - जो सूजाबाद की ओर से आएंगे, उनके लिए सूजाबाद पुलिस चौकी के पास पार्किंग सुविधा है।
- ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि भीड़ को देखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और विशेष ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
- शाम 3 बजे से वाहन प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर घाटों तक पैदल जाएं।
नाव और क्रूज के रूट तय॥
नाव और क्रूज नमो घाट से घाटों के किनारे होते हुए अस्सी घाट की ओर जाएंगे। वापसी में गंगा के उस पार यानी रेत के किनारे से जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गंगा के बीचोंबीच फ्लोटिंग डिवाइडर लगाया गया है।
नौ सेक्टर में 68 मोटरबोट के साथ तैनात हैं 444 जवान॥
देव दीपावली के मद्देनजर घाटों के साथ गंगा में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। नमोघाट से सामनेघाट तक गंगा को नौ सेक्टर में बांटकर शुक्रवार को 68 मोटरबोट पर 444 जवान तैनात हैं। गंगा में 11 एनडीआरएफ की एक वॉटर एंबुलेंस तैनात रही। वहीं, 20 मोटरबोट में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
वायरलेस कम्युनिकेशन स्टेशन बनाया गया॥
अस्सी, दशाश्वमेध और राजघाट पर वायरलेस कम्युनिकेशन स्टेशन बनाया गया है। यह पुलिस के कंट्रोल रूम की तरह काम करेगा। गंगा में फोर्स की सारी मोटरबोट एक-दूसरे से वायरलेस सेट से कनेक्ट रहेंगी। प्रयागराज से विशेष रूप से 10 गोताखोर बुलाए गए हैं।
स्थानीय गोताखोरों को भी पुलिस का सहयोग के लिए कहा गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मी अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुए इस विश्वविख्यात आयोजन को सकुशल संपन्न कराएंगे।
छह घाटों और गंगा उस पार रहेंगे दमकल कर्मी॥
देव दीपावली के दौरान अस्सी घाट, चेतसिंह घाट, दशाश्वमेध घाट, ललिता घाट, पंचगंगा घाट, नमो घाट और गंगा उस पार रेत की तरफ 50 दमकल कर्मी आग से सुरक्षा के उपकरणों के साथ लैस रहेंगे। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी टीम घाटों पर ही नहीं बल्कि गंगा उस पार रेत पर भी तैनात रहेगी।
नहीं चलेंगी चप्पू वाली नावें॥
शुक्रवार को गंगा में मछली पकड़ने और चप्पू वाली नावें नहीं चलेंगी। सभी नाव पर यात्रियों की क्षमता लिखने के साथ ही लाइफ जैकेट जैसे जीवन रक्षक उपकरण रखना आवश्यक होगा। किसी नाव पर नाविक या यात्री शराब के नशे में मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल पुलिस ने मांझी समाज से अपील की है कि लेजर लाइट या टॉर्च अपने साथ जरूर रखें। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर वह लेजर लाइट या टॉर्च जलाएं तो गंगा में तैनात फोर्स उन तक तत्काल पहुंच सके।