Dausa Borewell Accident: बोरवेल में फंसे आर्यन की मौत, रेस्क्यू के सभी प्रयास रहे नाकाम, 57 घंटे बाद निकाला गया बाहर।

Dausa Borewell Accident : राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम आर्यन की दर्दनाक मौत हो गई। आर्यन को 56 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार रात 11:45 बजे बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। उसे तुरंत एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर तीन दिनों से भूखी-प्यासी उसकी मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी।

बीती 9 दिसंबर की दोपहर 3 बजे मासूम आर्यन खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा था। उसकी मां ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन देखते ही देखते बच्चा गड्ढे में जा गिरा। उसके बाद से ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही थीं, लेकिन 57 घंटे के तमाम प्रयासों के बावजूद मासूम आर्यन को नहीं बचाया जा सका। अब गुरुवार(12 दिसंबर) की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

9 दिसंबर को दोपहर तीन बजे बोरवेल के गड्ढे में गिरा था मासूम॥

  • शाम 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम व लोकल रेस्क्यू टीम
  • शाम 4: 30 पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम
  • शाम 5 बजे बोरेवेल में पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू
  • शाम 6 बजे राजधानी जयपुर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची
  • शाम 7 बजे बोरवेल में कैमरा डालकर मासूम के देखा गया
  • रात 9 बजे NDRF की टीम पहुंची

10 दिसंबर

  • रात 1 बजे देसी जुगाड़ का इस्तेमाल शुरू
  • रात 2:35 देसी जुगाड़ से सफलता नहीं मिली
  • रात 3 बजे 2 एलएनटी मशीनें पहुंचीं
  • सुबह 6 बजे एनडीआरएफ को फिर सफलता नहीं मिली
  • सुबह 8 बजे बोरवेल में एल शेप की प्लेट उतारी गई
  • सुबह 9:30 बोरवेल में अंब्रेला उपकरण डाला गया
  • दोपहर 1 बजे बोरवेल में रिंग उतारी गई
  • दोपहर 3 बजे एनडीआरएफ ने रेस्क्यू होल्ड किया
  • दोपहर 3:40 पर फिर से ऑपरेशन शुरू
  • शाम 6 बजे सवाई माधोपुर से पाइलिंग मशीन पहुंची
  • रात 8:30 बजे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे

मंगलवार को बच्चे के माता-पिता दूध की बोतल लेकर केवल इंतजार करते रहे, लेकिन उसे पहुंचाया नहीं जा सका।

11 दिसंबर

परिवार और प्रशासन की चिंता बढ़ी। 5 वर्षीय आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास फेल होने के बाद गंगापुर सिटी की तर्ज पर टनल बनाकर रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए गए। 

दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा अल सुबह दिल्ली से दौसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आर्यन के स्वास्थ्य और आगे की अपडेट बारे में जानकारी ली।

इस दौरान बच्चे तक खाना और पानी कुछ भी नहीं पहुंचाया जा सका। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के 6 देसी जुगाड़ बच्चे को निकालने में फेल रहे हैं।

बांदीकुई से आई टीम ने सुरंग बनाकर बच्चे को निकालने का प्रयास किया। इसके लिए सवाई माधोपुर से आई पाइलिंग मशीन से लगभग 120 फीट के आसपास सुरंगनुमा गड्ढा बनाकर बच्चे को वहां से निकालने का प्रयास किया गया, जो कि नाकाम रहा।

इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया गड्ढा खोदने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान पाइलिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण खुदाई का काम कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

उम्मीद की जा रही थी कि जिस तरह से टनल बनाकर गंगापुर सिटी में महिला की बॉडी को निकाला गया था, इसी तरह आर्यन को भी बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा। इसके लिए लगभग 155 फीट गहरा और लगभग 4 फीट चौड़ा गड्ढा बनाकर लोहे के पाइपों से केसिंग करते हुए बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास भी किए गए थे।

NDRF के जवानों को पीपी किट पहनाकर आर्यन तक पहुंचने के लिए पूरी सावधानी के साथ गड्ढे में उतारा गया लेकिन तीन दिन के लंबे बचाव अभियान के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 5 साल के आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आर्यन के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके गांव कालीखाड़ में भी मातम छाया हुआ है। अब आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment