सीएम योगी का राहुल गांधी पर तंज, बोले- खटाखट-फटाफट वाले हो गए गायब, चुनावी मौसम में आएंगे नजर।

लखनऊ। सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश किए जाने का आरोप लगा रहे विपक्षी दलों को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया। लोक भवन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 1,036 पदों पर नव चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में योगी ने आंकड़े पेश किए और कहा कि हमारी सरकार में सबसे ज्यादा आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं।


योगी ने कहा कि सपा सरकार में वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से 26,394 पदों पर भर्ती की गई। तमाम गड़बड़ियां उजागर हुईं और कई पदों पर भर्ती की सीबीआइ जांच भी चल रही है। इस भर्ती में सामान्य श्रेणी के 13,469 लोगों को नौकरियां मिलीं।


वहीं ओबीसी श्रेणी के 6,964, एससी के 5,634 और एसटी श्रेणी के 327 युवाओं को नौकरियां मिलीं। अगर ओबीसी श्रेणी की बात करें तो यह 26.38 प्रतिशत ही है। योगी का इशारों-इशारों में बताया कि ओबीसी श्रेणी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत के कोटे से भी कम नौकरी दी गईं। वहीं एससी-एसटी श्रेणी को भी इसमें जोड़ दें तब भी यह 50 प्रतिशत से कम है।

UPPSC से दी गई 46675 पदों पर भर्ती॥

वहीं दूसरी ओर बीते सात वर्षों में हमारी सरकार ने यूपीपीएससी के माध्यम से 46,675 पदों पर भर्ती की गई। ओबीसी श्रेणी के 17,929 लोगों की भर्ती हुई। यह 38.41 प्रतिशत है। वहीं एससी-एसटी श्रेणी के भर्ती युवाओं को भी जोड़ लें तो यह आंकड़ा 60 प्रतिशत तक है। ऐसे में अस्थिरता व अफवाह फैलाने वाले लोगों से आप हमेशा सावधान रहिए। यही नहीं भर्तियां भी खूब की गईं।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सपा शासनकाल में 19,312 पदों पर भर्ती हुई। हमारी सरकार ने अभी तक 42,409 पदों पर भर्तियां की। सात वर्षों में विभिन्न सरकारी विभागों में छह लाख नौकरियां दी गईं।


योगी का राहुल गांधी पर तंज॥

अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में जमकर निशाना साथा। कांग्रेस और राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल-मई के महीने में आपने 'खटाखट स्कीम' के बारे में सुना होगा, लेकिन अब लोगों का कोई अता पता नही हैं। उन्होंने कहा कि अब ये लोग फिर से चुनावी मौसम में नजर आएंगे। 

अपना हमला जारी रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों से एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे। हर महीने 8500 रुपये भेजने का वायदा किया गया था, लेकिन खटाखट स्कीम वालों का देश में अता-पता नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि प्रत्येक गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में तब तक एक लाख रुपये डाले जाएंगे, जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता। राहुल गांधी ने कहा कि पैसा खटाखट आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे। 

सीएम योगी ने कहा कि अब बिना किसी सिफारिश और लेन-देन के उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करना संभव है। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष से हमारी सरकार आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रही है। योगी ने कहा कि आज प्रदेश में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में अगर किसी ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो वह ऐसी सजा देंगे, जो देश और दुनिया के सामने नजीर बनेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोई कार्य नहीं है, वह अफवाह फैलाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नहीं बचेंगे॥

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले और महिला व व्यापारियों के साथ अपराध करने वाले लोगों को ऐसी सजा देंगे जो नजीर बनेंगी। उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।

विभाग डाटा एकत्र करने में न बरतें लापरवाही॥

योगी ने विभागों को निर्देश दिए कि वह कार्य करने के साथ-साथ आंकड़े भी एकत्र करते रहें। वर्ष 2019 में जब नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट आई तो जमीनी हकीकत के अनुसार रिपोर्ट नहीं थी। हम कई क्षेत्र में आगे थे लेकिन रिपोर्ट में पीछे दिखाया गया। जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में पूछताछ की तो पता चला कि आंकड़े ढंग से नहीं दिए गए। अब इसीलिए स्वास्थ्य विभाग में सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के पद पर भर्ती की गई है।

नियुक्ति पत्र पाकर गदगद हुए युवा॥


स्वाधीनता दिवस के पहले सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा तोहफा कुछ नहीं हो सकता। मंडी निरीक्षक के पद पर चयनित वाराणसी की दीप्ति राय ने कहा कि योगी सरकार में भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसी पद पर चयनित प्रतापढ़ के शोभित श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली सरकारों में तो गड़बड़ियों की वजह से भर्तियां अटक जाती थी। अब समय पर परीक्षा व परिणाम आ रहे हैं। यही कहना सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) कविता विश्वकर्मा व मानचित्रकार पद पर चयनित दुर्गेश कुमार तिवारी का भी है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment