कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, गला घोंटकर हत्या: पोस्टमॉर्टम में खुलासा; हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच।

नई दिल्ली। कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सोमवार (12 अगस्त) को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना सुबह 3 से 5 बजे की है।


पुलिस ने अस्पताल के 30 दिन का CCTV फुटेज का डेटा लिया है। इससे पता लगाया जाएगा कि आरोपी के साथ कोई और शामिल है या नहीं। एक महीने में आरोपी कितने बार अस्पताल आया।


उधर, घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। AIIMS दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं। इंडियन मडिकल एसोसिएशन (IMA) ने राज्य सरकार से मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की है।


इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार सुबह ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा- 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंप देंगे। हालांकि, CBI का सक्सेस रेट काफी कम है। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलना चाहिए।

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद उसकी हत्या की गई। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।


IMA की मांग- अस्पतालों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा। इसमें देश के अस्पतालों को 'सेफ जोन' घोषित करने की मांग की गई और इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की भी मांग की गई है। 

एसोसिएशन की राज्य सरकार से मांगें...

  • मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
  • अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
  • कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा॥

RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा- ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी। सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मैं नहीं चाहता की कभी किसी और के साथ ऐसा हो। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया।


ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आज के अपडेट्स...

  • मामले की जांच के लिए गठित SIT में सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 13 कर दी गई है। इंवेस्टिगेशन में कोलकाता पुलिस के 50 अधिकारी भी मदद करेंगे।
  • PGIMER चंडीगढ़ के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। डॉक्टरों इस मामले में न्याय की मांग की है।
  • पुलिस ने चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। इन्होंने सबसे पहले लड़की के घर में सूचना देते हुए उसके आत्महत्या की बात कही थी।
  • दिल्ली के भी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज से सभी वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद की गईं। RML अस्पताल की डॉक्टर पल्लवी ने कहा- घटना के लिए जिम्मेदार लोगों सजा होनी चाहिए।
  • महाराष्ट्र के डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे हैं। BMC के महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कहा- 13 अगस्त को सुबह 8 बजे से नॉन इमरजेंसी सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएंगी।
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार दोपहर करीब 12.45 बजे रेप-मर्डर केस की पीड़ित डॉक्टर के घर गईं। ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की।
  • महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले की CBI जांच की मांग वाली 3 जनहित याचिकाओं पर कलकत्ता हाईकोर्ट मंगलवार (13 अगस्त) को सुनवाई करेगा।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोलकाता की घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार और साथी डॉक्टरों को न्याय मिलने की बात कही। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की डेलिना खोंगडुप के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची। टीम ने पुलिस, ट्रेनी डॉक्टर के परिवार और अस्पताल के डॉक्टर से मुलाकात की।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने डॉक्टर रेप-मर्डर केस CBI को सौंपा: कहा- 5 दिन हो गए, पुलिस ने कुछ नहीं किया; ऐसे तो सबूत मिटाए जा सकते हैं॥


कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार (13 अगस्त) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की जांच CBI को सौंप दी है। राज्य सरकार कल सुबह 10 बजे तक CBI को केस डायरी और दूसरे रिकॉर्ड ट्रांसफर करेगी।

चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने केंद्रीय एजेंसी को मामले की जांच सौंपते हुए केवी राजेंद्रन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि दुर्लभ मामलों में निष्पक्ष और सही जांच के लिए यह जरूरी है।

हाईकोर्ट ने कहा कि हमने पुलिस को जांच के लिए समय दिया होता, लेकिन मामला अजीब है। घटना के 5 दिनों के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। इस बात की पूरी संभावना है कि सबूत मिटा दिए जाएंगे। इसलिए हमें लगता है कि मामला तुरंत CBI को ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा- प्रिंसिपल ने इस्तीफा क्यों दिया, यह समझना मुश्किल॥

हाईकोर्ट ने घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ संदीप कुमार घोष के इस्तीफे और दूसरी कॉलेज में उनकी नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि यह जानकर दुख होता है कि घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन और तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप कुमार घोष सक्रिय नहीं थे।

प्रिंसिपल ने अपना इस्तीफा दे दिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनके इस्तीफे पर क्या आदेश जारी किए गए थे। बल्कि इस्तीफे के 12 घंटे के भीतर 12 अगस्त को उन्हें एनएमसी, कोलकाता का प्रिंसिपल बना दिया गया। यह समझना मुश्किल है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया और दूसरे मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बनाने की क्या जल्दी थी।

हाईकोर्ट बोला- प्रिंसिपल को छुट्टी पर भेजो या हम ऑर्डर पास करें

हाईकोर्ट ने डॉ संदीप कुमार घोष को छुट्टी पर जाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि उनको लंबी छुट्टी पर भेजिए। ऐसा नहीं हुआ तो हमें ऑर्डर पास करना होगा। उन्हें कहीं काम करने की जरूरत नहीं है। उनको कहिए घर पर रहें।

कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा कि पुलिस ने डॉ संदीप घोष से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है। हाईकोर्ट ने कहा कि जांच में कुछ मिसिंग है। जब डॉ. संदीप घोष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया था, तो उन्हें इस्तीफे के तुरंत बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किया जा सकता है? उनसे सबसे पहले पूछताछ होनी चाहिए थी, जबकि ऐसा नहीं हुआ।

प्रिंसिपल ने कहा था- ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह...

डॉ संदीप घोष ने सोमवार (12 अगस्त) को यह कहते हुए इस्तीफा दिया था कि ट्रेनी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी। एक पेरेंट के रूप में, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि, 12 घंटे भीतर राज्य सरकार ने उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया। इसके लेकर डॉक्टर्स काफी नाराज हैं।

कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इनमें एक याचिका ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता की शामिल है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की थी।

आरोपी ने शराब पीने के बाद किया रेप-मर्डर॥

कोलकाता पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी संजय रॉय ने 8 अगस्त की रात वारदात से पहले अस्पताल के पीछे शराब पी थी। डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद वह घर जाकर सो गया था।

सुबह सबूत मिटाने के लिए उसने कपड़े धोए। उसके जूते पर भी खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने घटना वाली रात ड्यूटी पर तैनात 3 डॉक्टर्स और 1 स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment

  • user by YLoQvmYHUtBTey

    nvbRMRtXm

    quoto
  • user by OCTpUXGGfgSGsH

    BRdogFBMrfPCkeY

    quoto
  • user by lKdtzowItgzBYh

    mlXBvKfuCR

    quoto