मुझे वोट दो! कमला हैरिस की हुई जीत तो इजरायल खत्म..., अमेरिकी यहूदियों को डोनाल्ड ट्रंप ने डराया, पढ़े पूरी खबर!

वॉशिंगटन। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी यहूदियों से बड़ा दावा किया है. रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि यदि चुनाव जीतकर कमला हैरिस व्हाइट हाउस में पहुंच जाती हैं, तो इजरायल का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी यहूदियों से इजरायल को बचाने के लिए उन्हें वोट करने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि अगर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वॉइट हाउस में पहुंच जाती हैं तो इजरायल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने गुरुवार को लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदियों की एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, 'मैं आपके साथ मिलकर यह सुनिश्चित करूंगा कि इजरायल हजारों सालों तक हमारे साथ रहे। अगर वह (हैरिस) राष्ट्रपति बन जाती हैं, तो आपके पास इजरायल नहीं रहेगा।' डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से यहूदी मतदाताओं के बीच अपना समर्थन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

यहूदी वोट कम मिलने पर जताई चिंता॥

यहूदी सम्मेलन में अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वियों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि कोई उनका समर्थन कैसे कर सकता है। मैं यह लगातार कहता रहता हूं, अगर आप उनका समर्थन करते हैं और आप यहूदी हैं तो आपको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। वे आपके साथ बहुत बुरे रहे हैं।' ट्रंप ने कम यहूदी वोटों पर का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि हमें 25 प्रतिशत वोट मिले, चार साल बाद 26 प्रतिशत, जबकि मैंने इजरायल के लिए किसी से भी ज्यादा काम किया है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार वह '50 प्रतिशत' यहूदी वोट पाने में सफल होंगे।

डेमोक्रेट को बताया सबसे बड़ा खतरा॥

अमेरिकी यहूदियों को लेकर हालिया आखिरी सर्वे जून में बाइडन के रेस से हटने से पहले हुआ था। इस सर्वे में 24 प्रतिशत यहूदियों ट्रंप का समर्थन किया था। ट्रंप ने कहा, 'अभी आप जिस दौर से गुज़र रहे हैं, वह भयानक है कि आपको उस दौर से गुज़रना पड़ रहा है, जिसमें इतनी सारी मौतें, विनाश और बर्बादी हो रही है और एक सभ्यता बर्बाद हो रही है।' उन्होंने कहा, 'यदि वे (डेमोक्रेट) अंदर आ गए तो आप कभी नहीं बच पाएंगे, और यदि वे अंदर आ गए तो हमारा देश अमेरिका नहीं बच पाएगा।'

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जब वे पद पर थे, तब यहूदी सार्वजनिक रूप से सुरक्षित महसूस करते थे। हालांकि, उनके राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई थी। उन्होंने दावा किया कि अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो आतंकी सेनाएं यहूदियों को पवित्र भूमि (इजरायल) से बाहर निकालने के लिए युद्ध छेड़ देंगी। हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव अभियान ने गुरुवार शाम को ट्रंप के बयान पर पलटवार किया। अभियान के प्रवक्ता मॉर्गन फिंकेलस्टीन ने कहा कि 'डोनाल्ड ट्रंप खुलेआम यहूदी अमेरिकियों का अपमान करते हैं। गर्व से एक नाजी के साथ भोजन करते हैं और कथित तौर पर सोचते हैं कि एडोल्फ हिटलर ने 'कुछ अच्छे काम किए थे।'

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment