उज्जैन: गूगल पर सर्च किया गले में फंदा बांधने का तरीका, फिर MBBS के छात्र ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।

MBBS Student Suicide Case : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में गुरुवार को एक 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उज्जैन के नानाखेड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय प्रांशुल व्यास के तौर पर हुई है। वह उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर इंदौर में सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दूसरे वर्ष का छात्र था।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने आगे बताया कि प्रांशुल व्यास अपने दो दोस्तों के साथ उज्जैन की वसंत विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या उस वक्त की, जब वह मकान में अकेला था।

SHO नरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, जिस कमरे में प्रांशुल व्यास ने यह कदम उठाया, वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रांशुल ने सुसाइड से पहले अपने मोबाइल फोन पर यह सर्च किया था कि गले में फंदा कैसे बांधा जाता है।

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस उसके रूममेट्स और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने खुदकुशी क्यों की?

नोट: (अगर आप या आपके किसी जानने वाले के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, तो यह एक बेहद गंभीर चिकित्सा आपातकाल है। तुरंत मदद के लिए भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर कॉल करें। आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां आपकी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और विशेषज्ञ आपको इस कठिन समय से बाहर निकलने के लिए आवश्यक सहायता और परामर्श प्रदान करेंगे। हमेशा याद रखें, जीवन अनमोल है।)

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment