
Flipkart को लगा रहे थे चूना, डिलीवरी ब्वाय ने ही स्मार्ट वॉच और टैबलेट निकाल डिब्बे में रख दिए नमक और साबुन; पढ़े पूरी खबर।
इंदौर। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइटों के पार्सल में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है। इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि डिलीवरी ब्वॉय ही निकले। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप है कि वे पार्सल से महंगे सामान चुरा लेते थे और उनकी जगह नमक, साबुन, पाउडर या पत्थर जैसी चीजें डालकर पैकेज को रिटर्न कर देते थे।
दरअसल, पूरा मामला इंदौर जिले का है। जिले के तुकोगंज थाने के टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. की ओर से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी आधार पर पुलिस ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी प्रशांत यादव ने बताया कि वह शुरुआत में दूसरे व्यक्ति के नाम से टैबलेट, स्मार्ट वॉच बुक करता था और खुद डिलीवरी के लिए हब से पार्सल ले जाता था।
अपनी जगह पर दोस्त को रखा॥
उसने बताया कि वह उसमें से सामान निकालकर पत्थर और नमक के पाउडर रखकर रिटर्न कर देता था। कंपनी को जब पार्सल पर शक हुआ तो पार्सल स्कैन किया। स्कैन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। जिसके बाद प्रशांत ने नौकरी छोड़ दी। कुछ दिन बाद उसने अपने एक दोस्त आदर्श वर्मा को काम पर लगवा दिया।
उसने भी ऐसा फ्रॉड किया। उसने 7 टैबलेट, घड़ी, स्मार्ट वॉच जैसे सामान मंगाकर उसमें पत्थर और साबुन रखकर वापस कर देता था। वह भी पार्सल डिलीवरी करने खुद जाता था। पुलिस पूछताछ ने दोनों ने बताया कि वह अब तक कुल 6 लाख रुपए का सामान का हेरफेर कर चुके हैं। सभी सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION

Who is the Best Actress of 2024

Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.

Top Categories
-
State
168
-
India
112
-
Uttar Pradesh
86
-
Crime
81
