Cyber Fraud : केरल लॉटरी के नाम पर बिहार में ठगी, घर से मिला 40 लाख कैश, 4 गिरफ्तार; पानी पूरी वारदात...

Cyber Fraud Busted in Bihar : बिहार शरीफ में पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग ऑनलाइन लॉटरी और लोन के झांसे में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने मानपुर के डम्बरबिगहा गांव में छापा मारकर इन ठगों को पकड़ा। 

एसपी भारत सोनी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। ठगों के पास से नकदी, गहने, मोबाइल फोन और दूसरे गैजेट बरामद हुए हैं। ये शातिर ठग सोशल मीडिया पर केरल लॉटरी का लिंक भेजकर लोगों को फंसाते थे। हर दिन इनाम जीतने का लालच देकर लोगों से ऑनलाइन पैसे मांगते थे। 

तीन बजे लॉटरी खुलने और इनाम पाने के लिए पैसे जमा करने को कहते थे। इसके अलावा, ये लोग लोन दिलाने का झांसा देकर भी लोगों से ठगी करते थे। पैसे मिलते ही ये अपना मोबाइल और वेबसाइट बंद कर देते थे। कई राज्यों के लोग इनके जाल में फंस चुके हैं। ईओयू के इनपुट पर नालंदा पुलिस ने छापेमारी की।

घर से करीब 40 लाख कैश बरामद॥

एसपी ने बताया कि ठगी के पैसो को निकालकर गहने या फिर दूसरा सामान खरीदते थे। इन लोगों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। यह भोले-भाले युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का तरीका सीखा कर उनसे कमीशन वसूलते थे। 

गिरफ्तार अपराधियों में मानपुर थाने के डमर बिगहा निवासी रोहित कुमार, नीतीश कुमार, दयानन्द और परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचक निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल है। इनके पास से 36 लाख 78 हजार 155 रुपए, 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 3 सीम और सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए। जिसका बाजार मूल्य 4 लाख से अधिक है। इसके अलावा एक मोटर साइकिल भी बरामद किया गया।

दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत॥

वहीं, भीषण सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दीपनगर और चंडी थाना इलाके की घटना है। हादसे में जख्मी एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पहली घटना चंडी के माधोपुर बाजार की है, जहां तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। जिससे एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना दीपनगर के सकरौल पेट्रोल पंप के पास की है, जहां खेत से लौटने के दौरान महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घर से बुलाकर गोली मारकर की हत्या॥

अपराध की एक वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में हई। बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने बताया कि किसी ने फोन मर कर घर से बुलाया और गांव से महज एक किलोमीटर पर अरपा-सुल्तानपुर रोड पर स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गोली मार दी। हत्या के बाद गाड़ी पर सवार होकर भागने लगे। 

हालांकि, आगे जाकर स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई, फिर भी बदमाश स्कार्पियो छोड़कर भागने में सफल रहे। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह तड़प रहे हैं। लोगों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए हिलसा अस्पताल पहुंचाया, मगर उनकी मौत हो गई। 

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक के पुत्र ने पहली पत्नी को रहते दूसरी शादी की था, जिसके बाद से पहली पत्नी के मायके वालों से मुकदमा चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment