मायावती का ऐलान, यूपी उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी बसपा!
Mayawati News : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही यूपी की 10 में से 9 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। इन सभी चुनाव को लेकर बीजेपी, सपा, कांग्रेस, शिवसेना समेत सभी राजनीति दलों ने अपनी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही यूपी उपचुनाव भी अकेले दम पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। साथ ही, उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथियों का भी खुलासा किया गया है। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों, जैसे बीजेपी, सपा, कांग्रेस, और शिवसेना, ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने भी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही यूपी उपचुनाव भी अकेले दम पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा कर दी है, उसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जितना कम समय में और जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर है। जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है।
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें, बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें। साथ ही मायावती ने यूपी उपचुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है। मायावती ने कहा कि यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।
कब कहां होंगे चुनाव॥
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके तहत 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73