UPI पेमेंट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: सरकार ने लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए की, जानें कैसे मिलेगा फायदा?
Big News for UPI Users : यदि आप UPI पेमेंट करते हैं, तो हम आपको आज कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जो आपकी पेमेंट प्रक्रिया को सरल बना सकती है। लेकिन सरकार की तरफ से इसी क्रम में नए फैसले लिए गए हैं। UPI को लेकर सरकार ने एक फैसला लिया है। साथ ही यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए भी कहा है। आज हम आपको अपडेट भी बताएंगे। साथ ही सरकार के नए फैसले की भी जानकारी देंगे-
UPI पेमेंट की बात करें तो सरकार ने इसकी लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए सालाना कर दिया है। इससे पहले यह लिमिट 1 लाख रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रति दिन किया गया है। यह बदलाव खासकर कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस और फॉरेन रेमिटेंस से संबंधित है। NPCI ने जानकारी दी कि टैक्स पेमेंट्स को ध्यान में रखते हुए इन पेमेंट को करने की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक करने का फैसला लिया गया है।
ऐसे में, टैक्स पेमेंट्स, अस्पताल और एजुकेशनल इंटीट्यूशन, IPO और RBI रिटेल की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। यही वजह है कि प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
UPI के दौरान रहें सतर्क-
UPI समेत ऑनलाइन पेमेंट के लिए सरकार की तरफ से Cyber Dog नाम से एक X अकाउंट बनाया गया है। इसमें यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसी में कहा गया कि आप पेमेंट करने से पहले हर चीज का ध्यान रखें। इन दिनों स्कैम तेजी से चल रहा है, इसमें यूजर्स से पेमेंट रिसीव करने के बदले UPI कोड एंटर करने के लिए कहा जाता है, लेकिन ये एक प्रकार का स्कैम होता है। ऐसे में आपको पेमेंट करते समय हर चीज का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73