जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट?

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पहले चरण के तहत 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट आनी भी शुरू हो गई है। इस बीच अब जम्मू-कश्मीर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री मार दी है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। 

आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उतरेगी। पार्टी ने रविवार देर शाम अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 नाम हैं। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है। इनमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

ये हैं आम आदमी पार्टी के सात प्रत्याशी॥


AAP ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने पुलवामा विधानसभा सीट से फैयाज अहमद सोफी को टिकट दिया है। इसके अलावा राजपोरा से मुद्दसिर हसन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, दुरू से मोहसिन सफाकत मीर को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं डोडा विधानसभा सीट से मेहराज दीन मलिक को टिकट दिया गया है। आखिरी दो प्रत्याशियों की बात करें तो डोडा पश्चिम विधानसभा सीट से यासिर सफी मत्तो, जबकि बनिहाल विधानसभा सीट से मुद्दसिर अजमत मीर को आप ने उम्मीदवार घोषित किया है।

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी॥


AAP ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की। इस लिस्ट में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, AAP मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा समेत कई बड़े नेता शामिल हैं।

गुलाम नबी आजाद ने भी जारी की 13 प्रत्याशियों की लिस्ट॥


बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने से थोड़ी ही देर पहले डीपीएपी ने भी अपने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में खुद की एक पार्टी का गठन किया था, जिसका नाम डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) है। गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी ने आज 13 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। 

आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पहली बार चुनाव॥

दरअसल जून 2018 से जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार नहीं है। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब?

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। कुल 90 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment