जम्‍मू-कश्‍मीर में 10 साल बाद CM के लिए वोटिंग शुरू, आज पहले फेज में 24 सीटों पर मतदान; पीएम मोदी ने की ये खास अपील!

Jammu Kashmir Assembly Elections: 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज यानी 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सोमवार को पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा तैयारियां बेहद पुख्ता की गई हैं। करीब 10 साल बाद यहां चुनाव हो रहे हैं। तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। 

किश्तवाड़ में पड्डर नागसेनी निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अमित भगत ने बताया कि पड्डर नागसेनी निर्वाचन क्षेत्र में 108 मतदान केंद्र हैं। पड्डर निर्वाचन क्षेत्र में 40,775 मतदाता हैं, जो 108 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। 

दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर मतदान॥

मतदान तीन चरणों में हो रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं।

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील॥

पीएम मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत होने के साथ, आज मैं मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का भी आग्रह करता हूं"।

जेपी नड्डा ने की मतदाताओं से वोट करने की अपील॥

जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। आपका प्रत्येक वोट सुरक्षित, शांत और प्रगति के पथ पर उन्मुख जम्मू-कश्मीर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विगत वर्षों में प्रदेश ने एक लंबे संघर्ष के बाद शांति, सुरक्षित भविष्य और सर्वस्पर्शी लोकतंत्र के नए दौर में प्रवेश किया है, यह चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा"।

निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अयूब मीर ने कही ये बात॥

पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अयूब मीर कहते हैं, "मैं 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए भारत के चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं। मतदाताओं से मेरी अपील है कि वोट डालना उनका अधिकार है और उन्हें इसका प्रयोग करना चाहिए..."

कश्मीर के इन 7 जिलों में पहले चरण में हो रहा मतदान॥

कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोंपिया, डोडा, रामबन, किश्तवाड़ और कुलगामा में मतदान हो रहा है।

3276 पोलिंग बूथ बनाए गए॥


जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर वोटिंग के लिए 3276 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुबह से ही इन बूथों पर मतदाता अपना मत देने के लिए पहुंच रहे हैं। 

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला चुनाव॥

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में से कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। केंद्र शासित प्रदेश की आवाम इन चुनावों लेकर काफी उत्‍साहित है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment