पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 लोगों की मौत, 2,700 से ज्यादा घायल; धमाके के पीछे इजरायल का हाथ?

Pager Blasts in Lebanon : लेबनान में मंगलवार को पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। देश में एक के बाद एक हजारों पेजर्स में धमाके हुए। इस धमाके में कई लोगों को जान गई है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। लेबनानी मीडिया के मुताबिक मंगलवार शाम को देश भर में संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पेजर में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई और 2750 से ज्यादा लोग घायल हुए। लोगों की जेब में रखे कई पेजर्स में धमाकों से शहर में भगदड़ मच गई।

कैसे हुए पेजर में सिलसिलेवार धमाके?


पेजर में शुरुआती धमाकों के बाद शहरभर में करीब एक घंटे तक विस्फोट होते रहे। ये धमाके मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे हुए हैं। लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद हिज्बुल्लाह के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो गई है। उसके लड़ाके जिस वायलेस सिस्टम 'पेजर' का इस्तेमाल किया करते थे, वे मंगलवार को फट गए और यह सिलसिला स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घंटे तक चलता रहा है। विस्फोट में करीब 2750 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें कमोबेश 200 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब हिज्बुल्लाह ने इस बारे में बयान जारी किया है।

हिज्बुल्लाह ने इजरायल को विभत्स हमले के लिए ठहराया जिम्मेदार॥


हिज्बुल्लाह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "इस विभत्स हमले के फैक्ट्स, डेटा और मौजूद जानकारी की जांच करने के बाद हम इस अपराधी हमले के लिए इजरायली दुश्मन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हैं, जिसने नागरिकों को भी प्रभावित किया, जिसमें कई शहीद और घायल हो गए।"

हिज्बुल्लाह की इजरायल को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी॥


हिज्बुल्लाह ने आगे कहा, "हमारे शहीद और घायल हमारे संघर्ष और बलिदानों का प्रतीक हैं। यह हमारी गाजा पट्टी और पश्चिमी तट में रहने वाले सम्मानित लोगों के लिए जीत है।" हिज्बुल्लाह ने साथ ही इजरायल की तरफ इशारा करते हुए 'विश्वासघाती और आपराधिक दुश्मन' पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी, जहां से "उसने उम्मीद की होगी या जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं होगी।"

लेबनान में पेजर सीरियल ब्लास्ट, ईरानी राजदूत भी घायल॥


गौरतलब है कि, लेबनान में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम पेजर सीरियल ब्लास्ट में कम से कम आठ लोग मारे गए और 2,750 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पेजर का हिज्बुल्लाह के लड़ाके कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया करते थे, ताकि वे इजरायली सर्विलांस से बच सकें। पेजर की मदद से इजरायल की पकड़ से बच पाते हैं, लेकिन इस हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने इस वायरलेस डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और अपने लड़ाकों को इसे तुरंत फेंकने का भी निर्देश दिया है, और बड़ी सुरक्षा चूक करार दिया है।

मरने वालों में हिज्बुल्लाह के लड़ाके भी शामिल॥


विस्फोट में दावा है कि ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए हैं। असल में यह डिवाइस उनके एक बॉडीगार्ड के पास था, जो सीरीज विस्फोट में फट गया। मरने वालों में बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह के लड़ाके भी शामिल हैं, जिन्हें थोड़ी चोटें आई हैं और वह अस्पताल में हैं। विस्फोट के संबंध में खबर लिखे जाने तक न तो इजरायली सेना और ना ही इजरायली सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।

लेबनान में कहां-कहां हुए ब्लास्ट?

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, वायरलेस पेजर विस्फोट लेबनान की राजधानी बेरुत के कई हिस्से समेत आसपास के शहरों में हुआ हैं। इनमें बेरुत के दहिया, दक्षिणी बेरुत, बेक्का, नाबातिया, बिंट जिबेल और दक्षिणी लेबनानी इलाके में हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विस्फोट में मरने वालों में हिज्बुल्लाह के टॉप अधिकारियों के बेटे भी मारे गए हैं। इस विस्फोट ने लेबनान को झकझोर कर रख दिया है और कई सवाल खड़े किए हैं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment