अपनी शादी को लेकर राहुल गांधी का क्या है प्लान? कश्मीरी छात्राओं को बताई दिल की बात; पढ़िए क्या कहा?
नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कब शादी करेंगे ये सवाल बार-बार घूमकर सालों से उनके पास आता रहा है। इस बार यह सवाल उनसे श्रीनगर में छात्राओं ने पूछा। राहुल गांधी अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट पहने श्रीनगर पहुंचे थे। कश्मीर में छात्राओं ने उनके साथ राजनीति, शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ उनकी शादी से जुड़े मुद्दे पर बात की।
एक छात्रा ने कांग्रेस नेता से पूछा, आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं? जवाब में 54 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक उस दबाव को झेला है। लेकिन यह अच्छी बात है। इस बीच एक अन्य छात्रा ने सवाल किया कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं.? राहुल गांधी ने कहा है कि वह शादी करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर होती है तो (ठीक) है, हालांकि वह 20-30 वर्षों से शादी के दबाव से बाहर निकल चुके हैं। छात्राओं ने कहा कि प्लीज आप शादी कर लें और उस कार्यक्रम में हमलोगों को भी आमंत्रित करें।
राहुल ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान कश्मीरी छात्राओं के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कश्मीरी छात्राओं के एक समूह के साथ इस बातचीत का वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया।
शादी को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
इसमें जब कश्मीर की छात्राओं ने उनसे शादी की योजना के बारे में सवाल किया तो कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं शादी की योजना नहीं बना रहा हूं, लेकिन अगर होती है तो (ठीक) है। उनका यह भी कहना था कि वह 20-30 वर्षों से शादी के दबाव से बाहर निकल चुके हैं। राहुल ने उन लड़कियों से यह भी कहा कि वह अपनी शादी में उन्हें आमंत्रित करेंगे।
जम्मू कश्मीर को उन्होंने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई और कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश को दिल्ली से चलाने का कोई मतलब नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मेरी समस्या यह है कि वह किसी की बात नहीं सुनते हैं। मुझे ऐसे किसी भी व्यक्ति से समस्या है जो शुरू से मान लेता है कि वह सही हैं, यहां तक कि अगर उसे कोई कुछ दिखा रहा है कि वह गलत है, तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसे में इस प्रकार का व्यक्ति हमेशा कोई न कोई समस्या पैदा करता है।
उनका कहना था कि यह असुरक्षा से आता है, यह ताकत से नहीं आता है। यह कमजोरी से आता है। कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर में आगाम विधानसभा चुनाव के बारे में भी बात की और छात्राओं से कहा कि यह भारतीय इतिहास में पहली बार है कि किसी प्रदेश से उसका पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह किया गया, वह हमें पसंद नहीं आया। लेकिन, अब हमारे लिए सिद्धांत राज्य का दर्जा वापस पाना है और इसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को प्रतिनिधित्व शामिल है। राहुल ने कहा कि इस प्रदेश को दिल्ली से चलाने का कोई मतलब नहीं है।
राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल अक्सर उनका पीछा करता रहा है॥
बता दें कि, राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल अक्सर उनका पीछा करता रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली संसदीय क्षेत्र में महराजगंज स्थित ‘मेला मैदान' में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद जनता ने उनसे पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था‘‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।'' उनका जवाब सुनकर भीड़ ज़ोर से चिल्लाई और राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार में एक 6 साल के बच्चे ने राहुल से पूछा था कि वो शादी कब करेंगे। इस पर राहुल ने बच्चे से कहा था कि अभी तो मैं काम कर रहा हूं, और जब काम खत्म हो जाएगा तब। बच्चे का सवाल सुनकर राहुल हैरान रह गए थे बच्चे का नाम अर्श नवाज था और वो यूटूब ब्लॉगर है। राहुल गांधी ने उस बच्चे के वीडियो को भी शेयर किया था।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73