वाराणसी : जैतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की वेल्डिंग और ग्राइंडर मशीन समेत कीमती सामान बरामद।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से वेल्डिंग मशीन समेत चोरी किए गए कई अन्य उपकरण बरामद किए गए। उसने यह सामान जैतपुरा से चुराया था और बेचने के लिए मुगलसराय ले जा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

चोरी का सामान लेकर टाटा कंपनी के पास...

जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया निवासी गणेश सरोज ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि, कमलीबाबा मंदिर चौकघाट के पास स्थित उनकी गुमटी से वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, होल्डर और स्क्रू ड्राइवर मशीन चोरी हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के सहदोपुर निवासी सुनील राजभर, जो कि शातिर चोर है, चोरी का सामान लेकर टाटा कंपनी के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। 

इलेक्ट्रिक सामान बरामद॥

पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद सफेद रंग के बोरे की इलेक्ट्रिक सामान बरामद हुआ। उसके पास से बेल्डिंग मशीन M-16MMA/ARC-250 लाल कलर, ग्राइण्डर टेप लगा हुआ PA6-GF30 पीला रंग, बेल्डिंग मशीन BANSON कम्पनी का रंग लाल नीला, ड्रील मशीन ELEPHANT GOLD लाल व काला EP-10-LEP बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment