जम्मू-कश्मीर: बडगाम में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार।

बडगाम। जम्मू और कश्मीर के बडगाम में इजरायली रक्षा बल (IDF) द्वारा हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में एक विशाल मार्च निकाला गया। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और इजरायल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नसरल्लाह के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।


वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को घोषणा की कि वह 29 सितंबर (रविवार) को निर्धारित अपना राजनीतिक अभियान रद्द कर रही हैं। यह निर्णय उन्होंने हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की इज़राइल द्वारा हत्या की पुष्टि के बाद लिया।

महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार॥

मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ एकजुटता व्यक्त की। जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह 'लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों' के साथ एकजुटता से खड़ी हैं। मुफ्ती ने विशेष रूप से नसरल्लाह का उल्लेख किया, जो शुक्रवार रात बेरूत में इजरायल के एक हमले में मारे गए थे।

मुफ्ती ने एक्स पर लिखी ये बात:

मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में अपना कल का अभियान रद्द कर रही हूं। दुख और असाधारण प्रतिरोध की इस घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। मुफ्ती के इस फैसले से उनकी लेबनान और फिलिस्तीन के प्रति संवेदनशीलता दिखाई देती है। वे हमेशा से ही दोनों देशों के लोगों के हक में आवाज उठाती रही हैं।

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का ने ट्वीट किया की, लेबनान और गज़ा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार को) अपना (प्रचार) अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

इजरायल ने किया था बेरूत में बड़ा हवाई हमला॥

बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया गया था। हमले के बाद इजरायल की आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने हसन नसरल्लाह की मौत के दावा किया था। हलेवी ने कहा था कि हम नसरल्लाह को निशाना बनाने में सफल हुए है। हिजबुल्लाह ने करीब 20 घंटे बाद माना है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह की मौत हुई है।

उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया॥

जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरी के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मोसवी अल सफवी ने कहा कि हम चाहे जितना भी उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत पर शोक मनाएं, यह हमेशा कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया था ताकि लोगों को पता न चले कि वह मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे। 

वह चाहते थे कि फिलिस्तीन फिलिस्तीन के लोगों के लिए स्वतंत्र हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता था कि इससे कुछ असाधारण होगा जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके नुकसान को मापा नहीं जा सकता लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे और इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment