Ayodhya News : नये साल के पहले दिन अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 2 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन।
Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में नववर्ष के पहले दिन का दृश्य बेहद अद्भुत और भक्ति से भरा रहा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामलला का नववर्ष पर विशेष श्रृंगार किया गया। सरयू के पवित्र जल से अभिषेक के बाद भगवान राम को रत्नजड़ित हरे वस्त्र पहनाए गए और सोने का मुकुट धारण कराया गया। सुबह 6 बजे विशेष आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के बावजूद राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ट्रस्ट के अनुसार, करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जबकि रिपोर्ट्स में यह संख्या 8 लाख तक बताई गई। श्रद्धालु 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ दर्शन मार्ग जन्मभूमि पथ से मंदिर पहुंचे। दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई, जिससे राम मंदिर, जन्मभूमि पथ और हनुमान गढ़ी तक लंबी कतारें लग गईं।
प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था॥
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए। अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग मार्ग खोले गए। एसपी सुरक्षा ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि क्षेत्र में एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं में उत्साह॥
बस्ती निवासी अमरेंद्र शर्मा ने कहा, “हमने सरयू में स्नान के बाद रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन किए। अयोध्या में आकर गर्व महसूस हो रहा है। यह भगवान राम की जन्मभूमि है।” वहीं, एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की आस्था से यहां का विकास और व्यवस्था शानदार हो गई है। नववर्ष पर यहां आना सौभाग्य की बात है।”
हनुमानगढ़ी और अन्य मंदिरों में भी उमड़ी भीड़॥
हनुमानगढ़ी में भी नववर्ष पर विशेष आरती का आयोजन हुआ। सुबह 5 बजे कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। भक्ति पथ से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइनें देखी गईं। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु हनुमानगढ़ी, कनक भवन और नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। प्रशासनिक बंदिशों के कारण वाहनों को हाईवे पर ही रोक दिया गया और श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिरों तक पहुंचना पड़ा।
रामनगरी का अद्भुत नजारा॥
नववर्ष पर अयोध्या के हर कोने में उत्सव का माहौल था। श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर रामलला के दर्शन के साथ अपने दिन की शुरुआत की। भक्ति, आस्था और उत्साह से भरी अयोध्या ने इस नववर्ष पर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
153
-
India
107
-
Uttar Pradesh
80
-
Varanasi News
78