एयर इंडिया का न्यू ईयर धमाका: अब फ्लाइट्स में मिलेगी फ्री Wi-Fi इंटरनेट की सुविधा! पढ़े डिटेल।

Air India Free Wi-Fi : नए साल के मौके पर एयर इंडिया ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। एयर इंडिया अब घरेलू उड़ानों में फ्री Wi-Fi इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, एयरबस A350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सफर करने वाले यात्री 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। यात्री अब उड़ान के दौरान ब्राउजिंग, सोशल मीडिया, काम और प्रियजनों को टेक्स्ट करने जैसी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे।

डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट में मिलेगी फ्री Wi-Fi की सुविधा॥

यह सर्व‍िस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर पहले से ही दी जा रही है। अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर पायरलट प्रोजेक्‍ट प्रोग्राम के तहत शुरू क‍िया गया है। एयर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है। एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और IOS या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में म‍िलेगी।

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे यात्री वेब से कनेक्ट होने की सुविधा को सराहेंगे और विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।

एयर इंडिया में यात्री वाई-फाई का लाभ कैसे उठा सकते हैं.?

1. अपने डिवाइस पर वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं।

2. एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें।

3. एक बार जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें।

4. निःशुल्क इंटरनेट का आनंद लें।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment