KKK14 : करण वीर मेहरा बने खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता, जीती 20 लाख की प्राइज मनी और शानदार कार, बताया किससे लगता है सबसे ज्यादा डर!

Khatron ke Khiladi 14 winner : खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर का फाइनली ऐलान कर दिया गया है, और इस बार ये खिताब अभिनेता करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया है। टॉप 3 में शामिल कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को कड़ी टक्कर देते हुए, करण ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अपनी जीत का जश्न करण ने पूरी टीम के साथ मनाया। इस शानदार जीत के साथ उन्हें 20 लाख रुपए की नकद राशि और एक चमचमाती कार भी इनाम में मिली।


'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप 2 में करण वीर मेहरा और कृष्णा श्रॉफ थे, गश्मीर तीसरे स्थान पर रहे। पूरे सीजन में अपने शांत दृष्टिकोण और दृढ़ भावना के लिए जाने जाने वाले करण वीर ने लास्ट स्टंट में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि वह विजेता की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हो गए। ट्रॉफी जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपने विश का खुलासा किया। 

ट्रॉफी जीतने के लिए मांगी थी यह विश॥


अभिनेता ने बताया कि उन्होंने विश मांगी थी कि अगर वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी जीत लेंगे तो घर आते ही अपने सारे बाल उड़ा देंगे। करण वीर ने यह भी कहा कि अगर आसिम रियाज होते तो वह शो जीत सकते थे, लेकिन अपनी बेवकूफी की वजह से उन्होंने सबकुछ खराब कर दिया। जानकारी हो कि करण वीर मेहरा जाने-माने टेलीविजन अभिनेता हैं। वह टीवी के कई टॉप शोज का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साथ ही अपनी पोस्ट से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते नजर आते हैं। 

KKK14 के विनर करण वीर॥


अपनी जीत के बाद करण वीर मेहरा ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में बताया कि शो के दौरान उन्हें होस्ट रोहित शेट्टी का अंदाज बेहद पसंद आया। अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि उन्हें जानवरों से तो कोई खास डर नहीं था, लेकिन स्टंट्स के दौरान मिलने वाले इलेक्ट्रिक शॉक्स ने उन्हें काफी परेशान किया। गौरतलब है कि फाइनलिस्ट की रेस में शालीन भनोट और अभिषेक कुमार भी शामिल थे।

खतरों के खिलाड़ी में अपनी जर्नी को डिस्क्राइब करते हुए करण बोले- ये खूबसूरत और बेहद शानदार या कोई भी और पॉजिटिव शब्द और जोड़ सकें वो सब था, या जिसे भी आप कहना चाहें। जब मैं शूटिंग के लिए उड़ान भर रहा था तो मुझे पूरा भरोसा था कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा। हालांकि, जब मैं रोमानिया पहुंचा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि बाकी कंटेस्टेंट्स ने कितनी अच्छी तैयारी की थी. तभी मैं घबरा गया क्योंकि हर कोई उस शो में जीतना चाहता था। मुझे लगता है कि उनमें से हर कोई मेरे लिए एक समान कॉम्पीटीशन था।

रोहित जैसा बनना चाहते हैं करण॥

वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में बात करते हुए करण बोले- अब तक जो कुछ भी उन्होंने कहा, जो भी किया या नहीं किया, वो सब मेरे साथ रहेगा. मुझे रोहित सर पर बहुत बड़ा क्रश है। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं, उन्हीं के जैसा एटीट्यूड इख्तियार करना चाहता हूं। वो ग्रेस और पेशेंस के महारथी हैं. मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है।

कुत्तों नहीं करंट से डरते हैं॥

खतरों के खिलाड़ी 14 में अपने सफर के बारे में चर्चा करते हुए, करणवीर ने शेयर किया कि उन्होंने कुत्तों के साथ स्टंट करके उनके डर को दूर करने में कामयाबी हासिल की है। करण बोले- मैं वास्तव में उनसे डरता था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उस पर काबू पा लिया है। अब, मुझे पता है कि जब वो नाराज या खुश होते हैं तो उन्हें कैसे संभालना है। उनके हैंडलर से बात करने के बाद, मैं अब कुत्तों के आस-पास कम्फर्टेबल महसूस करता हूं। हालांकि, शो के बाद भी, मैं अभी भी बिजली के करंट से डरता हूं. मैं अब भी किसी भी चीज को छूने से सावधान रहता हूं।

मिला लाइफ लेसन॥

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर ने रियलिटी शो से मिली सीख को आगे शेयर करते हुए बताया कि मुझे लगता है कि हर स्टंट एक जिंदगी जीने जैसा था। हर बार जब मुझे लगा कि मुझे नीचे खींचा जा रहा है और मैंने इसका विरोध किया, तो मैंने उस स्टंट को जीत लिया। इसी तरह, जीवन में, अगर आप नीचे हैं, तो आपको पकड़े रहना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए। आप उसके बाद विजयी होंगे।

करण ने ये भी बताया कि कैसे इस अनुभव ने उन्हें खुद को फिर से खोजने में मदद की। उन्होंने बताया कि जीवन में जिस तरह की निराशा का सामना करना पड़ रहा था, उसे देखते हुए लोगों ने उन्हें एक बुरे व्यक्ति के रूप में टैग करना शुरू कर दिया था। एक्टर बोले- जब आप ऐसी बातें सुनते रहते हैं, तो आप उन पर विश्वास करना भी शुरू कर देते हैं। आप खुद के साथ कठोर हो जाते हैं. हालांकि, शो के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं उतना बुरा व्यक्ति नहीं हूं, जितना मैंने सोचा था। और ये एक शानदार एहसास है।

आखिर में जब उनसे बिग बॉस 18 में जाने के प्लान्स के बारे में पूछा गया तो वो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और कहा कि अफवाहों को अफवाह ही रहने दो। क्यों सब कुछ कह देना है।

'जिगरा' का प्रमोशन करती नजर आईं आलिया भट्ट॥

'खतरों के खिलाड़ी 14' की बात करें तो इसका समापन समारोह रोमांच से भरपूर था। इसमें आलिया भट्ट, वेदांग रैना के साथ अपनी अगली फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। अभिनेत्री ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी और प्रतियोगियों के साथ काफी मस्ती की। 

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment