IIFA Awards 2024: शाहरुख खान बने बेस्ट एक्टर, 'जवान' का जलवा बरकरार, 'एनिमल' ने IIFA 2024 में मारे 5 बड़े अवॉर्ड" देखें लिस्ट!

IIFA Awards 2024: भारतीय सिनेमा के बेहतरीन टैलेंट्स को सम्मानित करते हुए 28 सितंबर को अबू धाबी में IIFA 2024 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म समेत कई स्पेशल कैटेगरीज में अवॉर्ड्स वितरित किए गए। शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के खाते में 5 अवॉर्ड्स आए।


बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में उनकी फिल्म के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

अपना अवॉर्ड लेते वक्त शाहरुख खान ने स्टेज पर उन्हें सम्मानित करने के लिए मौजूद फिल्म मेकर मणिरत्नम के पैर छुए और एआर रहमान को गर्मजोशी से गले लगाया।

'एनिमल' ने अपने नाम किए 5 अवॉर्ड॥


फिल्म 'एनिमल' को 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स मिले. IIFA 2024 में 'एनिमल' ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखे बॉबी देओल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया।


वहीं अनिल कपूर को 'एनिमल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया।

म्यूजिक कैटेगिरी में 'एनिमल' ने जीते 2 अवॉर्ड॥

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को म्यूजिक कैटेगिरी में भी दो अवॉर्ड मिले। पहला अवार्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और दूसरा अवॉर्ड बेस्ट सॉन्ग कैटेगिरी में 'सतरंगा' को दिया गया।

शबाना आजमी और रानी मुखर्जी भी हुए सम्मानित॥


दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) में कैटेगिरी में अवॉर्ड से नवाजा गया।


वहीं रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' में अपने दिल दहला देने वाले रोल के लिए नेक्सा आईफा 2024 की ट्रॉफी जीती।

हेमा मालिनी और अलीजेह अग्निहोत्री को स्पेशल कैटेगिरी में अवॉर्ड॥


भारतीय सिनेमा में शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड हेमा मालिनी को दिया गया। सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को 'फर्रे' में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए साल की बेस्ट डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का खिताब मिला।

अनन्या पांडे और कृति सेनन की डांस परफॉर्मेंस॥


आइफा 2024 में अनन्या पांडे और कृति सेनन की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों अभिनेत्रियों ने इस खास इवेंट के लिए काफी तैयारी पहले से की थी, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रैक्टिस वीडियोज़ में भी दिखी। अनन्या पांडे के सोलो डांस की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।


कृति सेनन ने सोलो डांस परफॉर्मेंस दी लेकिन बाद में शाहिद कपूर के साथ भी थिरकती नजर आईं. इसके पहले उनका साथ में बीटीएस फोटो भी सामने आया था।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment