Govinda Hospitalized: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी गोविंदा की तबीयत: सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती!

Maharashtra Elections 2024 : एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आई है। शनिवार, 16 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके कारण वह महाराष्ट्र में जारी रोड शो को बीच में छोड़कर मुंबई वापस लौट आए। बताया जा रहा है कि उनके सीने में दर्द उठा था। गोविंदा महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार के लिए जलगांव में थे। वहां उन्हें चार जगहों के लिए कैंपेन करने के बाद मुंबई लौटना था। पर गोविंदा को बीच में ही अपना रोड शो रोकना पड़ा।

'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, Govinda जब प्रचार कर रहे थे, तो उसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। गोविंदा को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी इस मामले में कुछ और पता नहीं चल पाया है।

रोड शो के बीच गोविंदा की बिगड़ी तबीयत॥

बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोविंदा ने जनता से अपील की कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करें, और उन्हें वोट दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के गठबंधन को अपना वोट दें। गोविंदा की जब रोड शो के बीच तबीयत खराब हुई, तो इस बारे में उन्होंने पहले समर्थकों को बताया।

खराब तबीयत पर यह बोले गोविंदा॥

गोविंदा ने कहा कि- यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, पर अभी मेरे सीने में दर्द हो रहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और मुझे यह रोड शो बीच में छोड़ना पड़ेगा। मालूम हो कि गोविंदा पहले कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद थे, और बाद में वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे।

टेंशन में फैंस- आखिर गोविंदा को हुआ क्या?

गोविंदा की खराब सेहत की खबर सुनकर फैंस टेंशन में आ गए हैं कि आखिर उनके साथ क्या चल रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही गोविंदा को गोली लग गई थी। गोविंदा जब 1 अक्टूबर को कोलकाता जा रहे थे, तो सुबह-सुबह उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ और गोली उनके पैर में लग गई थी।

अस्पताल में हुए थे भर्ती॥

मुंबई स्थित घर में गलती से बंदूक से गोली चलने के कारण पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे उनके प्रशंसक काफी चिंतित हो गए थे। गोली लगने के बाद प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा नियमित रूप से प्रशंसकों को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देती रहती थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा व्हीलचेयर पर नजर आए थे। उन्होंने पुलिस, प्रशासन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित सभी को उनकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था।

20 नवंबर को होगा चुनाव॥

बता दें कि महाराष्ट्र में सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। 18 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में गोविंदा भी अपनी पार्टी शिवसेना और महायुति के लिए प्रचार करने गए थे। रोड शो के दौरान काफी भीड़ भी जुटी थी।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment