'वेलकम' के एक्टर मुश्ताक खान का बिजनौर में हुआ अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर 3 लाख की फिरौती वसूली।

Actor Mushtaq Khan Kidnapped : फिल्म कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी कैब से उनका अपहरण कर लिया गया था। 

इवेंट के बहाने अपहरण॥

आपको बता दें कि मुश्ताक खान को एक इवेंट में सम्मानित करने के लिए मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी ने बुलाया था। इसके लिए उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपये भी दिए गए थे। 20 नवंबर को, मुश्ताक खान मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट से पहुंचे, और फिर दिल्ली से मेरठ जाने के लिए एक कैब में सवार हो गए। आरोप है कि मेरठ हाईवे पर उनकी कैब का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मिलकर उनका अपहरण कर लिया। ड्राइवर ने मुश्ताक खान को दूसरी गाड़ी में बैठने को कहा और फिर रास्ते में दो अन्य बदमाशों को गाड़ी में सवार कर लिया।

पैसों की वसूली और मोबाइल से ट्रांसफर॥

एक्टर के साथ मारपीट करने के बाद बदमाश उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उनके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कराए गए। आरोपियों ने मुश्ताक खान से उनके बेटे मोहसिन और पत्नी के खातों से क्रमशः दो लाख और एक लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 

इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत॥

बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था।

इसके लिए उन्होंने कलाकार मुश्ताक को एडवांस में 50 हजार रूपये दिये थे। 20 नवंबर को कलाकार मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया। 

अपहरण के बाद की वसूली॥

अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर कलाकार से जबरन रुपए वसूल किए गए। इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। हालांकि किसी तरह से एक्टर ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले। वहीं अब इस मामले में एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने आज बिजनौर पहुंचकर शहर कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। 

पुलिस ने बिजनौर को घटनास्थल मानते हुए शिवम यादव की तहरीर पर अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहाल इस घटना को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment