पत्रकार हत्या कांड: मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, लग्जरी लाइफस्टाइल और टैक्स चोरी के चौंकाने वाले खुलासे।
Chhattisgarh journalist death : छत्तीसगढ़ पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी, स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने जानकारी दी कि सुरेश चंद्राकर को सोमवार सुबह हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने सोमवार तड़के हैदराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।"
बीजापुर पुलिस ने जिस सुरेश चंद्रकार को पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया वो टैक्स चोर भी है। इसका खुलासा राज्य वािण्जयकर विभाग की कार्रवाई में हुआ है। हाल ही में हत्याकांड के मुख्य आरोपी के बीजापुर स्थित ठिकानों में छापेमारी की गई थी। राज्य वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने जांच की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए।
बीजापुर जैसे छोटे जिले में सुरेश बड़ी लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहा था। महंगी गाड़ियां, पत्नी के साथ रोमांटिक रील्स बनाना, रायपुर और प्रदेश के बाहर प्रीमियम रिजॉर्ट में रुकना, फिल्मी हस्तियांे की तरह फोटो खिंचवाने का शौकीन है। फिलहाल यह पुलिस की गिरफ्त में है, मंगलवार को इसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सोमवार को बीजापुर पुलिस ने इसे हैदराबाद से पकड़ा था।
टैक्स की जांच में क्या मिला.?
27 दिसंबर को सुरेश के अड्डों पर छापा पड़ा था। हत्याकांड के बाद अब विभाग ने इस कार्रवाई का खुलासा किया है। जांच में 2 करोड़ से अधिक के टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्रकार के घर दफ्तर की जांच की थी। इसकी कंपनी ने 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया ।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले में दिए आधिकारिक बयान में कहा- राज्य वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में पाया गया है कि वाहनों और कपड़ों जैसे वस्तुओं पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया जो कि नियमों के खिलाफ है। इसकी कंपनी के रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं। सीमेंट और सरिया के क्रय दिखाकर बड़ी राशि का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया है, उस अनुपात में चीजें खरीदी ही नहीं। इन विसंगतियों को स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रूपये के टैक्स भुगतान भी सुरेश की कंपनी ने किया है। सुरेश के फर्म के सभी लेन-देन की जांच जारी है।
हैलीकॉप्टर वाली शादी और सेलिब्रिटी स्टाइल॥
बीजापुर में कुछ समय पहले ही सुरेश ने अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर से बुलवाया था। हैलीकॉप्टर वाली ये बस्तर की पहली शादी रही। इसके बाद सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में वीडियो सुरेश अपलोड किया करता था। सड़क में भी पत्नी के साथ डांस करना शुरू कर देता था। फिल्मी सितारों या माडल्स की तरह पत्नी के साथ चलते फिरते वीडियो बनाकर बैकग्राउंड में रोमांटिक सॉन्ग एडिट किया करता था।
क्या है पूरा मामला.?
सुरेश की फर्म मेसर्स सुरेश चंद्रकार बीजापुर में सड़क बना रही थी। 50 करोड़ की सड़क का बजट 100 करोड़ पहुंच गया। खबरें आईं कि काम हुए बिना ही ठेकेदार सुरेश को भुगतान कर दिया गया। इस खबर की वजह से पत्रकार मुकेश से सुरेश और इसके भाई रितेश का विवाद हुआ। पत्रकार मुकेश भी इनका दूर का भाई ही था। 31 दिसंबर की रात रितेश और उसके दो साथियों ने मिलकर मुकेश की हत्या की। सुरेश के घर में ही ये सब हुआ। सुरेश इसके बाद हैदराबाद फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक पत्रकार की हत्या की प्लानिंग का सूत्रदार सुरेश ही था।
इससे पहले पुलिस ने शनिवार को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले की आगे की जांच के लिए शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया था।
31 दिसंबर की रात को लापता हुए 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को चट्टन पारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक नए सील किए गए सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि पत्रकार के के सिर, पीठ, पेट और छाती पर कई चोटें थीं, जो किसी ठोस और कुंद वस्तु से लगी थीं।
मामले ने लिया राजनीतिक रूप॥
इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने 2 जनवरी को शाम 7:30 बजे कोतवाली पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की सूचना दी। इस मामले ने राजनीतिक मोड़ तब लिया जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पहचान कांग्रेस नेता और पदाधिकारी के रूप में की। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस दावे का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि सुरेश चंद्राकर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट ने उनका स्वागत किया था।
'बस्तर जंक्शन’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे मुकेश चंद्राकर॥
मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी और अन्य समाचार चैनलों के लिए स्थानीय रिपोर्टर के रूप में काम करते थे और 159,000 से अधिक फॉलोवर्स के साथ ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते थे। अप्रैल 2021 में माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
हत्या की जांच में पता चला है कि 1 जनवरी को रात करीब 8 बजे सुरेश चंद्राकर के काम में कथित हस्तक्षेप को लेकर पीड़ित और रितेश चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई थी।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कहा कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एनडीटीवी की एक हालिया न्यूज रिपोर्ट हत्या के पीछे का मकसद हो सकती है। 25 दिसंबर को प्रसारित रिपोर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा इसकी जांच शुरू की गई थी।
छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। चंद्राकर को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने 5 जनवरी की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।