चाइनीज फोन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! शख्स के मोबाइल में लगी आग, बैग के अंदर से निकलने लगा धुआ।

Chinese Phone Caught Fire : भारत में चीनी कंपनियों के फोन्स काफी लोकप्रिय हैं। ये आमतौर पर सस्ते होते हैं, लेकिन उनकी तकनीक महंगे फोन्स के बराबर होती है। हालांकि, असली और नकली फोन्स के बीच का फर्क कई बार खुद ही स्पष्ट हो जाता है। इनमें अक्सर ऐसी समस्याएं सामने आती हैं, जो यूजर्स की जान को भी खतरे में डाल सकती हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाइनीज कंपनी (Chinese Company Phone Fire Viral Video) के फोन का जो हाल दिखाया है, उसे देखने के बाद आपका विश्वास चीनी फोन्स से उठ जाएगा।


इंस्टाग्राम अकाउंट @warning___47 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स अपने चाइनीज फोन के हाल को दिखा रहा है. उसका फोन इनफिनिक्स (Infinix mobile phone fire viral video) कंपनी का है. वीडियो में दिख रहा है कि, फोन में आग लग जाती है। मुमकिन है कि उसने फोन को बैग में रखा होगा। आग लगने की वजह से बैग में भी आग लग गई और उसके अंदर से धुआं उठने लगा।

फोन में लगी आग, कंपनी ने बढ़ाया मदद का हाथ॥

वो फोन को बाहर निकालता है, उसकी बैटरी फूल जाती है और फोन अंदर से जल जाता है। उसकी हालत बेकार हो चुकी है। इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इनफिनिक्स फोन के कस्टमर सपोर्ट ने भी कमेंट कर शख्स की समस्या के बारे में जाना। उन्होंने लिखा कि वो ऐसा एक्सपीरियंस अपने यूजर्स को नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने शख्स को मैसेज कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की है।

यूजर्स ने की टिप्पणी!

कई अन्य यूजर्स ने इस फोन के बारे में अपनी राय दी है। एक यूजर ने बताया कि वह पिछले 7 साल से फोन का इस्तेमाल कर रहा है और उसे कभी कोई समस्या नहीं आई। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि लिथियम आयन बैटरी के पंक्चर होने के कारण फोन को इस तरह का नुकसान हुआ है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शाओमी फोन्स की स्थिति भी ऐसी ही होती है। कई ने यह बताया कि वे इस रील को इनफिनिक्स के फोन से ही देख रहे हैं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment