यूपी : कासगंज में महिला अधिवक्ता की अगवा कर हत्या, वाराणसी समेत पूरे यूपी में वकीलों का प्रदर्शन, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व गिरफ्तारी की मांग।

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दीवानी परिसर से मंगलवार दोपहर लापता हुईं महिला अधिवक्ता का शव बुधवार रात नौ बजे सहावर क्षेत्र की नहर में बरामद हुआ। शव बुरी तरह फूल चुका था और कपड़े नहीं थे। चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए। मामला अपहरण के बाद हत्या का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद बुधवार को दीवानी में कामकाज ठप रखने वाले अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया।


हड़ताल का किया एलान॥

बुधवार को कासगंज में जिला बार एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान कर दिया। रात नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव रेमपुर की नहर में महिला का शव बरामद हुआ है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक फोर्स के साथ पहुंचीं। अधिवक्ता के पति ने मोहिनी के शव की शिनाख्त कर ली।

NSUI ने निकाला गया कैंडल मार्च॥


कासगंज शहर में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या को लेकर अब लोगों में आक्रोश है। गुरुवार की शाम को महिला अधिवक्ता को न्याय दो इसको लेकर NSUI ने एक कैंडल मार्च निकाला।


कैंडल मार्च के दौरान महिला अधिवक्ता की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी और महिलाओं को कब मिलेगी आजादी इसको लेकर नारेबाजी की गई।

वाराणसी में भी वकीलों का आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग॥

कासगंज की महिला वकील की हत्या और आपत्तिजनक परिस्थितियों में शव मिलने पर वकीलों में भारी आक्रोश है। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को वाराणसी में भी वकीलों ने घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से दूरी बनाए रखी और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की। 

सीजेएम कार्यालय के बाहर दो दिनों का सत्याग्रह की चेतावनी॥


वकीलों ने कचहरी से लेकर मुख्य चौराहों तक विरोध जुलूस निकाला और अपनी मांगों का ज्ञापन शासन को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो वे सीजेएम कार्यालय के बाहर दो दिनों का सत्याग्रह करेंगे। सोमवार को आंदोलन की रणनीति भी तय की जाएगी।

क्या है पूरा मामला..?

दरअसल, माधवपुरी नदरई गेट निवासी बीएस तोमर की पत्नी मोहिनी सिंह तोमर जिला न्यायालय में फौजदारी की अधिवक्ता थीं। मंगलवार सुबह 10 बजे वे रोज की तरह घर से स्कूटी लेकर कोर्ट गई थीं।

पति से कार लाने के लिए कहा था॥

सुबह 11.30 बजे उन्होंने पति को फोन कर कार लाने को कहा। इसके बाद वह पति के साथ डीएम कोर्ट गईं। दोपहर दो बजे बीएस तोमर, मोहिनी को दीवानी के गेट पर उतारकर चले गए। इसके बाद जब मोहिनी शाम तक घर नहीं पहुंचीं तो पति ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। वे खोजते हुए दीवानी पहुंचे, वहां स्कूटी खड़ी थी। शाम छह बजे कोतवाली में अधिवक्ता मोहिनी के लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई।

महिला वकीलों की बड़ी संख्या में जुलूस, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग॥


इस घटना के बाद बुधवार को दीवानी में कामकाज ठप रखने वाले अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया।बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और महामंत्री कमलेश यादव के नेतृत्व में वकीलों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया।


पहले वे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चैंबर पर इकट्ठा हुए, जहां कासगंज की घटना पर नाराजगी जताई गई। इसके बाद महिला वकीलों की बड़ी संख्या के साथ कचहरी गेट नं. 2 से जुलूस की शुरुआत हुई, जो कचहरी चौराहे तक जारी रहा। वकीलों ने दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

व्यापक आंदोलन की चेतावनी॥

यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बार काउंसिल ने मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार किया है। उनका सिर कूंचकर की गई यह नृशंस हत्या हृदयविदारक है। कासगंज की यह घटना पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के बराबर है। महिला वकीलों की सुरक्षा के लिए वकील सड़क पर उतरेंगे और व्यापक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन, बार काउंसिल, और बार काउंसिल ऑफ इंडिया, सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करेगा।

अलीगढ़ में सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन॥


अलीगढ़ जिले में आक्रोशित वकील के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारी अमित भट्ट को सौंपा गया है. जहां महिला वकील की निर्मम हत्या कर उसकी लाश नहर में मिलने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे. वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार से वकील को एक करोड़ रूपये का बीमा दिए जाने की मांग की.

जेल भरो आंदोलन से लेकर रेल भरो आंदोलन की चेतावनी॥


वकीलों ने यह भी कहा कि वकीलों के लिए जल्द प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर उनकी मांग नहीं मानी तो वकील संपूर्ण भारतवर्ष में सड़क पर उतरकर जेल भरो आंदोलन से लेकर रेल भरो आंदोलन भी करेंगे। वही वकीलों ने मृतक वकील महिला मोनिका तोमर के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रूपया मुआवजा दिए जाने की मांग की।

वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग॥


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक वकील मोनिका तोमर की हत्या करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करते हुए अपराधियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलाने की भी मांग की। साथ ही दोषियों का फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और एक महीने के भीतर ही महिला वकील की हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की सरकार से मांग की। उन्होंने पुरे देश के वकीलों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस स्वयं संज्ञान लेते हुए एक ऐसा आदेश पारित करने की मांग की। जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।

बरेली में शनिवार को भी हड़ताल ऐलान॥


बरेली में बार काउंसिल ऑफ यूपी के आह्वान पर वकील शुक्रवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। कासगंज में अपहरण के बाद महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बरेली बार एसोसिएशन ने शनिवार को भी हड़ताल का ऐलान किया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को वकीलों ने चौकी चौराहे पर मानव शृंखला बनाई थी।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment