21 अगस्त को भारत बंद का एलान : जानें क्या है वजह, बैंक-स्कूल-कॉलेज और ऑफिस खुलेंगे या नहीं? पढ़े पूरी डिटेल!
Bharat Bandh on 21 August: सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को बसपा सहित कई पार्टियों ने आरक्षण पर हमला बताया है। फैसले के खिलाफ कई संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद का ऐलान किया है। इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के आरक्षण पर फैसला सुनाने के विरोध में किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी इस बंद को अपना सपोर्ट दिया है। राजस्थान के SC/ST समूहों ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है।
क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियों को एक समान नहीं माना जा सकता है। इनमें कुछ बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं। सीवर की सफाई और बुनकर काम करने वाला एससी समाज बाकियों की तुलना में बहुत पिछड़ा है। इनके उत्थान की आवश्यकता है। ऐसे में राज्य सरकार एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण कर सकती है, जिससे इनको एक अलग कोटा दिया जा सकता है। यह संविधान के आर्टिकल-341 का उल्लंघन नहीं करता है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उनको दो शर्तों को मानना पड़ेगा।
1- एससी के भीतर किसी एक जाति का 100 फीसदी कोटा नहीं हो सकता है।
2- एससी में शामिल किसी एक जाति का कोटा तय करने के लिए आपके पास उनकी हिस्सेदारी का एक पुख्ता डाटा हो।
याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला॥
सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसमें कहा गया था कि एससी और एसटी के आरक्षण का फायदा कुछ ही जातियों ने उठाया है। कई जातियां आज भी बहुत पिछड़ी हुई हैं। उनको मुख्यधारा में लेकर आना होगा, इसलिए कोटे में कोटा का होना बहुत ही जरूरी है।
इन पार्टियों का भारत को बंद को समर्थन॥
देशभर के दलित संगठनों ने एलान किया है कि 21 अगस्त को भारत बंद रहेगा। इसमें बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, भारत आदिवासी पार्टी मोहन लात रोत ने भारत बंद का समर्थन किया है। कांग्रेस सहित कई पार्टी भी इसमें कूद गई हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट पर पुलिस
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बंद के मद्देनजर पुलिस ने भी बड़ी तैयारी की है और सभी जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। विरोध- प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह का तनाव ना हो, इसके लिए पुलिस की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
भारत बंद के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए बड़े पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों का जायजा लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को खासतौर पर संवेदनशील माना गया है और यहां पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
21 अगस्त को भारत बंद क्यों है?
जैसा कि हमने बताया कि इस प्रदर्शन को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लीड किया जा रहा है। यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को दिए उस फैसले के खिलाफ ह जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति (SCs) और अनुसूचित जनजाति (STs) के भीतर ही सब-कैटेगिरी बनाने की इजाजत दी गई थी और इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है। अब इस प्रदर्शन का मकसद इस फैसले का विरोध जताना है ताकि इसे वापस लिया जा सके।
भारत बंद 2024: क्या -क्या खुला है?
आपातकालीन सेवाएं: बुधवार को भारत बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, हॉस्पिटल और मेडिकल फैसिलिटीज सुचारू तौर पर काम करती रहेंगी।
पुलिस सर्विसेज: सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन (Law enforcement) एजेंसी सक्रिय रहेंगी।
फार्मेसी: देशभर में दवाइयों की दुकानें भी खुली रहेंगी।
इसके अलावा सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल-कॉलेज भी आमदिनों की तरह ही खुले रहेंगे। और यहां कामकाज सामान्य तौर पर जारी रहेगा।
भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा?
बता दें कि, भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारक घोषणा नहीं की गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, अधिकारी इसको लेकर कदम उठा रहे हैं। लेकिन आशंका है कि भारत बंद का असर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा निजी दफ्तर और कुछ जगहों पर बाजार भी बंद रहने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73