नेपाल में बड़ा हादसा, 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 14 की मौत, 16 को बचाया गया।
Nepal Bus Accident : नेपाल में 40 यात्रियों को लेकर जा रही एक भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा तनहुन जिले में हुआ है। तनहुन जिला पुलिस दफ्तर के डीएसपी दीपकुमार राया ने हादसे की पु्टि की और बताया कि UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है। अधिकारियों के मुताबिक यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
Watch Nepal Bus Accident Video
गोरखपुर से नेपाल के लिए रवाना हुआ था तीर्थयात्रियों का दल॥
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय लोगों का एक दल घूमने के लिए नेपाल गया था। ये सभी लोग एक तीन बसों में सवार होकर गोरखपुर से नेपाल के लिए निकले थे। लेकिन नेपाल के मुगलिंग से 5 किमी पहले बस हादसे का शिकार हो गई। तीर्थ यात्रा में शामिल लोगों के दल से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "यूपी (उत्तर प्रदेश) एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई।" दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने 14 शवों को बरामद किया और 16 लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी पाई है। दुर्घटनाग्रस्त बस पोखरा के मझेरी रिजार्ट में ठहरे हुए भारतीय को लेकर काठमांडू जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बस हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं।
हादसे पर तनहुं डीएसपी ने दी ये जानकारी॥
तनहुन डीएसपी दीपक कुमार राय ने कहा है कि बचाव कार्य जारी रहने से मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के एसएसपी माधव पौडेल की कमान के तहत 10 गोताखोरों और नंबर 23 मनकामना गण भानु तनाहुन के 35 लोगों सहित 45 लोगों की एक टीम को बचाव के लिए लगाया गया है. चूंकि घटना स्थल खड़ी और दुर्गम है, इसलिए बचावकर्मी रस्सी के सहारे बस वाली जगह पर पहुंचे और बचाव में सक्रिय हैं।
गोरखपुर की है बस, इसलिए हुआ हादसा॥
नेपाली पुलिस के मुताबिक, बस का नंबर UP FT 7623 है। बस नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी। अचानक नदी में गिर गई. यह हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों ने बस को नदी में गिरता देख पुलिस को सूचना दी थी। यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक, यह बस पृथ्वीराज मार्ग के दमौली मुगलिंग रोड खंड मार्स्यांगदी नदी में गिर गई है। हादसे का कारण मोड़ पर कंट्रोल खोना लग रहा है। बस नदी के किनारे पर पानी में उलट गई, जिससे कई लोग बह गए है, लेकिन कई लोगों को बचा लिया गया है। अभी बचाव कार्य जारी है।
नगरकोट जंगल से लापता तीन भारतीयों को बचाया॥
कौशल लोग है कि, इससे पहले 18 अगस्त को नेपाल के नगरकोट जंगल से तीन भारतीय पर्यटकों और उनके नेपाली गाइड को लापता होने के लगभग 10 घंटे बाद उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। पर्यटक नितिन तिवारी, रश्मि तिवारी और तनिष तिवारी तथा उनके नेपाली गाइड हरि प्रसाद खरेल काठमांडू से 30 किलोमीटर पूर्व में भक्तपुर जिले के नगरकोट जंगल में मुहान पोखरी रानी झूला क्षेत्र से लापता हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भारतीय नागरिकों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है। वार्ड नंबर सात चंगुनारायण के अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रेष्ठ ने बताया कि लापता लोग शनिवार दोपहर करीब तीन बजे रास्ता भूल गए थे। उन्होंने बताया कि बचाव दल आधी रात को उन लोगों तक पहुंचा।
Leave a Reply
Cancel ReplyPopular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73